दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू: CM रेखा गुप्ता को प्रोटेम स्पीकर ने दिलाई शपथ, सत्र से पहले मंदिर पहुंची रेखा; आतिशी ने आप विधायकों के साथ की CM से मुलाकात, पहली बार CM और LOP दोनों महिलाएं

You are currently viewing दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू: CM रेखा गुप्ता को प्रोटेम स्पीकर ने दिलाई शपथ, सत्र से पहले मंदिर पहुंची रेखा; आतिशी ने आप विधायकों के साथ की CM से मुलाकात, पहली बार CM और LOP दोनों महिलाएं

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

दिल्ली की राजनीति में इस बार का विधानसभा सत्र कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह बनने वाला है। सोमवार से शुरू हुए सत्र ने सत्ता के गलियारों में हलचल मचा दी है। यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष दोनों ही महिलाएं हैं—एक ओर सत्ता की कमान संभाल रहीं रेखा गुप्ता, तो दूसरी ओर विपक्ष की अगुवाई कर रहीं आतिशी। यानी, दिल्ली की राजनीति में अब महिला शक्ति की सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।

सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शपथ दिलाई, उसके बाद उनके छह कैबिनेट मंत्रियों प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह ने शपथ ली। इसके बाद बाकी विधायकों ने शपथ ली। बता दें, सदन में पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता झंडेवलान में शेरावाली माता की मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी. माता की दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद सदन में पहुंची थी. उसके बाद उन्होंने सदन में शपथ ली.

बात दें, विपक्ष की नेता आतिशी ने आप विधायकों के साथ CM रेखा गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली विधानसभा की एलओपी आतिशी ने कहा, “हमने पिछले 2 दिनों से मुख्यमंत्री से समय मांगा था, हमें 2 दिनों तक समय नहीं मिला और आज हम सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी से मिलने गए और हमने उन्हें बताया कि पहली कैबिनेट में जो वादा किया गया था, मोदी जी ने जो गारंटी दी थी, वह वादा टूट गया है, वह गारंटी झूठी साबित हुई है। हमें उम्मीद है कि 8 मार्च को महिला सम्मान योजना की 2500 रुपये की पहली किस्त निश्चित रूप से हर महिला के खाते में आ जाएगी।”

इस सत्र में CAG की 14 पेंडिंग रिपोर्ट्स पेश की जाएंगी, जिसमें AAP सरकार की शराब नीति से 2026 करोड़ रुपये के नुकसान की बात कही गई है। इसके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव भी इस सत्र में होगा। वहीं, सत्र के दूसरे दिन 25 फरवरी को एलजी सक्सेना विधानसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद CAG की रिपोर्ट पेश की जाएगी। फिर विधानसभा में LG के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए चर्चा की जाएगी। बता दें, दिल्ली विधानसभा का यह सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा।

गौरतलब हो कि दिल्ली विधानसभा सत्र के एक दिन पहले रविवार को AAP विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें अरविंद केजरीवाल समेत सभी 22 विधायक मौजूद थे। इस बैठक में आप नेता संजीव झा ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, जो पूरी पार्टी ने सहमति से मंज़ूर किया। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को विपक्ष की नेता चुना गया।

वहीं, रविवार को भाजपा विधायकों की भी बैठक हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, 6 मंत्री और विधायक शामिल थे। इस मीटिंग में 8वीं दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र के लिए पार्टी के एजेंडे पर चर्चा की गई थी।

Leave a Reply