“चक्रवात दाना”: MP में भी होगा चक्रवाती तूफान का असर, गरज-चमक के साथ बारिश-आंधी की चेतावनी…

You are currently viewing “चक्रवात दाना”: MP में भी होगा चक्रवाती तूफान का असर, गरज-चमक के साथ बारिश-आंधी की चेतावनी…

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

चक्रवात दाना ने बंगाल की खाड़ी में कहर बरपना शुरू कर दिया है। ओडिशा, बंगाल और बिहार में इसका असर देखने को मिलने लगा है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान दाना उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है, जिससे इसका असर MP में भी होगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिले में दो दिन बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल से उत्पन्न हो रहे चक्रवात दाना का मध्य प्रदेश पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि, विभाग ने प्रदेश के कुछ पूर्वी जिलों में चक्रवात के कारण गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की है। उनका कहना है कि जब चक्रवात मध्य प्रदेश पहुंचेगा, तो इसका प्रभाव बहुत कम होगा, जिससे प्रदेश के मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा।

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, आज बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी जिलों के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। वहीं, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, मंदसौर और नीमच जिले में कहीं-कहीं तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। भोपाल, रायसेन, विदिशा समेत ग्वालियर-चंबल, महाकौशल और विंध्य के ज्यादातर जिलों में चिलचिलाती धूप रहने की उम्मीद है।

Leave a Reply