पाकिस्तानी हैकर्स का भारत पर साइबर हमला: राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक, हैकर्स बोले- ‘अगला हमला टेक्नोलॉजी से होगा’

You are currently viewing पाकिस्तानी हैकर्स का भारत पर साइबर हमला: राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक, हैकर्स बोले- ‘अगला हमला टेक्नोलॉजी से होगा’

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव अब केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह साइबर स्पेस तक पहुंच चुका है। मंगलवार को पाकिस्तान से जुड़े साइबर अपराधियों ने राजस्थान के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया। हैकिंग के बाद वेबसाइट के होम पेज पर एक धमकी भरा संदेश उभर कर सामने आया — “पाकिस्तान साइबर फोर्स। अगला हमला गोलियों से नहीं, टेक्नोलॉजी से होगा।” इस हमले के तुरंत बाद शिक्षा विभाग की ओर से वेबसाइट को रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

यह साइबर हमला ऐसे समय पर हुआ है जब कुछ ही दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें देश के जवानों ने शहादत दी थी। इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। इसी दौरान पाकिस्तान की ओर से साइबर हमलों की ये कड़ी देश की डिजिटल सुरक्षा व्यवस्था को सीधी चुनौती देती है।

हैकर्स द्वारा अपलोड किया गया कंटेंट आपत्तिजनक और भड़काऊ था। इससे पहले सोमवार रात को भी पाकिस्तानी हैकर्स ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) और नगरीय विकास विभाग (DLB) की वेबसाइट को निशाना बनाकर इसी तरह की हरकत की थी। हालांकि इन दोनों वेबसाइट्स को समय रहते रिकवर कर लिया गया, लेकिन मंगलवार को शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर इस साइबर युद्ध को और गहरा कर दिया गया।

हैकर्स यहीं नहीं रुके। मंगलवार को उन्होंने उत्तराखंड के आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत और श्रीनगर स्थित स्कूल की वेबसाइट्स को भी हैक करने की कोशिश की। ‘IOK हैकर’ नाम के ग्रुप ने इन वेबसाइट्स पर भी भड़काऊ सामग्री अपलोड की। इसके अलावा, आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गेनाइजेशन (AWHO) और भारतीय वायु सेना के प्लेसमेंट पोर्टल को भी टारगेट किया गया, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से बड़ा नुकसान होते-होते टल गया।

भारत सरकार इस तरह की हरकतों को गंभीरता से ले रही है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर मंगलवार को ही सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया। इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, ARY न्यूज और जियो न्यूज जैसे बड़े चैनल शामिल हैं। इन चैनलों पर भारत और उसकी सुरक्षाबलों के खिलाफ झूठी, भ्रामक और सांप्रदायिक खबरें फैलाने का आरोप है।

सिर्फ इतना ही नहीं, भारत सरकार ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के सोशल मीडिया हैंडल (X) को भी भारत में बैन कर दिया है। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे खुलेआम यह स्वीकार करते दिखाई दिए कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकी संगठनों को फंडिंग करता आया है।

Leave a Reply