CSK vs RCB: IPL 2025 में आज होगा महामुकाबला, चेन्नई में भिड़ेंगी दो दिग्गज टीमें!

You are currently viewing CSK vs RCB: IPL 2025 में आज होगा महामुकाबला, चेन्नई में भिड़ेंगी दो दिग्गज टीमें!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रोमांच अपने चरम पर है और आज टूर्नामेंट के आठवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां स्पिनर्स का जादू चलेगा और बल्लेबाजों की परीक्षा होगी। बता दें, एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन-फ्रेंडली मानी जाती है। यहां रन बनाना मुश्किल होता है और गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। अब तक यहां 86 IPL मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 49 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है, जबकि 37 बार चेज़ करने वाली टीम विजयी रही है

RCB के धुरंधर विराट कोहली और CSK के युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की टीमें मैदान पर उतरेंगी तो सिर्फ बल्ले और गेंद की नहीं, बल्कि गौरव और प्रतिष्ठा की भी लड़ाई होगी

हालाँकि साल 2024 के सीजन में इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला करो या मरो जैसा था, जिसमें RCB ने चेन्नई को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में एंट्री की थी। चेन्नई को क्वालिफाई करने के लिए यह मुकाबला 18 से कम रन के अंतर से हारना था, लेकिन RCB ने शानदार प्रदर्शन कर CSK का सपना तोड़ दिया। अब एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने-सामने हैं, लेकिन इस बार मुकाबला चेन्नई की सरजमीं पर होगा, जहां RCB की जीत का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है

मैच डिटेल्स

📅 तारीख: 28 मार्च 2025
🏟️ स्टेडियम: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
टाइम: टॉस – 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM

बता दें, IPL के इतिहास में CSK और RCB के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 22 बार चेन्नई ने जीत दर्ज की, जबकि RCB को सिर्फ 11 बार सफलता मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। खास बात यह है कि चेन्नई के होम ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 8 बार CSK विजयी रही, जबकि RCB को सिर्फ 1 जीत (वो भी 2008 में) मिली

गौरतलब है की CSK ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को लो-स्कोरिंग थ्रिलर में हराया था। स्पिनर नूर अहमद ने 4 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाई और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी की। बैटिंग में रचिन रवींद्र ने शानदार नाबाद 65 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। वहीं, RCB ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। उस मैच में विराट कोहली (नाबाद 59) और फिल सॉल्ट (56) ने अर्धशतक जमाए। टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और 3 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने

Leave a Reply