“इंडियाज गॉट लेटेंट” पर विवाद बढ़ा, इंदौर में शिकायत दर्ज – शो पर प्रतिबंध की मांग; रणवीर अलाहबादिया ने मांगी माफी, लेकिन विवाद जारी

You are currently viewing “इंडियाज गॉट लेटेंट” पर विवाद बढ़ा, इंदौर में शिकायत दर्ज – शो पर प्रतिबंध की मांग; रणवीर अलाहबादिया ने मांगी माफी, लेकिन विवाद जारी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनके यूट्यूब शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में, इंदौर के एडवोकेट अमन मालवीय ने तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए इस शो पर प्रतिबंध लगाने और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि यह शो अश्लीलता और फूहड़ता को बढ़ावा देता है और समाज पर इसका गलत असर पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि समय रैना, रणवीर अलाहबादिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा माखिजा समेत कई लोगों के खिलाफ पहले ही मुंबई और असम में FIR दर्ज हो चुकी हैबॉम्बे हाईकोर्ट के एडवोकेट आशीष राय की शिकायत पर मुंबई के खार थाने में केस दर्ज हुआ था। आरोप है कि शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं

जिसके बाद इस पूरे मामले में नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) भी कूद पड़ा था। NHRC के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने यूट्यूब से विवादित एपिसोड हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि शो में नकारात्मकता, धार्मिक असहिष्णुता और महिलाओं-बच्चों के प्रति अश्लील सामग्री को बढ़ावा दिया जा रहा है। हालाँकि विवाद बढ़ता देख रणवीर अलाहबादिया ने माफी मांग ली है, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट के चलते मशहूर सिंगर बी प्राक ने भी रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट “बीयर बाइसेप्स” में जाने से इनकार कर दिया

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि समय रैना के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। ऐसे में इस तरह के फूहड़ कंटेंट से समाज में गलत मानसिकता को बढ़ावा मिल रहा है। इस शो में गालियों का प्रचार, रिश्तों की मर्यादाओं को तोड़ने और गैर-शालीन भाषा को न्यू नॉर्मल बताने की प्रवृत्ति है।

Leave a Reply