इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद, कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें बढ़ीं; 24 मार्च को समय रैना को हर हाल में देनी होगी सफाई!

You are currently viewing इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद, कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें बढ़ीं; 24 मार्च को समय रैना को हर हाल में देनी होगी सफाई!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

कॉमेडी का मंच, हंसी का तड़का और करोड़ों दर्शकों का प्यार… लेकिन अब उसी शो पर विवादों का साया! स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना, जिनका यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कुछ ही महीनों में ट्रेंडिंग लिस्ट में छा गया था, अब कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। पेरेंट्स पर की गई एक विवादित टिप्पणी ने ऐसा बवाल खड़ा किया कि समय को तीसरी बार साइबर सेल का समन मिल चुका है, और उन्होंने अपने सभी शो कैंसिल कर दिए हैं।

समय रैना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनाउंस किया है, हैलो दोस्तों, मैं अपने सारे इंडिया टूर रीशेड्यूल कर रहा हूं। आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा, जल्द मिलता हूं।

दरअसल, समय रैना को 19 मार्च को साइबर सेल के सामने पेश होना था, लेकिन वो नदारद रहे। इससे पहले 13 फरवरी और 17 मार्च को भी उन्हें समन भेजा गया था, लेकिन उन्होंने हाजिरी नहीं लगाई। अब 24 मार्च को उन्हें हर हाल में बयान दर्ज कराना होगा, वरना मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

जानकारी के लिए बता दें, इस पूरे बवाल की जड़ बनी 8 फरवरी को अपलोड हुआ एक एपिसोड, जिसमें शो के जज समय रैना, अपूर्वा मखीजा और रणवीर अलाहाबादिया शामिल थे। शो के दौरान रणवीर अलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी कर दी, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। देखते ही देखते महाराष्ट्र, असम समेत कई राज्यों में FIR दर्ज हो गई। मामला इतना बढ़ा कि शो में हिस्सा लेने वाले 30 गेस्ट्स के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया।

जैसे ही विवाद ने तूल पकड़ा, समय रैना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर कहा – “जो भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे वीडियोज चैनल से रिमूव कर दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ हंसाना और खुशियां देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करूंगा।”

Leave a Reply