‘India’s Got Latent’ पर विवाद गहराया! रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अपूर्व मखीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज: रणवीर अल्लाहबादिया ने वीडियो जारी कर मांगी माफी, बोले- “मुझे खेद है!”

You are currently viewing ‘India’s Got Latent’ पर विवाद गहराया! रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अपूर्व मखीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज: रणवीर अल्लाहबादिया ने वीडियो जारी कर मांगी माफी, बोले- “मुझे खेद है!”

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

सोशल मीडिया और यूट्यूब की दुनिया में हंगामा मचाने वाला विवादित शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ अब कानूनी पचड़े में फंस चुका है। यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और शो के आयोजकों के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है।

क्या है पूरा मामला?

शो के एक वायरल क्लिप में रणवीर अल्लाहबादिया को एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता के ‘यौन संबंध’ को लेकर अनुचित सवाल पूछते हुए देखा गया। इस पर समय रैना और अपूर्व मखीजा ने भी इसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। जैसे ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोग भड़क उठे और शो को बंद करने की मांग करने लगे।

एएनआई के अनुसार, इस शो पर आरोप है कि इसमें भद्दे चुटकुले, अपमानजनक भाषा और गाली-गलौज का इस्तेमाल किया जा रहा है। दर्शकों का कहना है कि शो अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा है और इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए। विवाद बढ़ने के बाद, हिंदू आईटी सेल ने भी सूचना और प्रसारण मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई है और यूट्यूब से इस तरह के कंटेंट पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

हालांकि विवाद बढ़ता जा रहा है और सोशल मीडिया पर इन पैनल मेंबर्स की जमकर आलोचना हो रही है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर विवादों में घिरे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने आखिरकार एक्स (Twitter) पर वीडियो शेयर कर माफी मांग ली है। 

रणवीर ने अपने वीडियो में साफ कहा कि यह मजाक करना उनकी गलती थी और वह इसका कोई औचित्य नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा, “मैं बस माफी मांगने आया हूं। मेरी टिप्पणी अनुचित थी, यह मजेदार भी नहीं थी। मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस तरह से उपयोग नहीं करना चाहता। मैं किसी भी बहाने का सहारा नहीं लूंगा। बस यह कहना चाहता हूं कि मुझे खेद है और मैं इससे सीख लेकर आगे बढ़ूंगा।”

यह पहली बार नहीं है जब किसी स्टैंड-अप कॉमेडी शो या डिजिटल कंटेंट पर अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप लगे हों। इससे पहले भी कई कॉमेडियन इस तरह के विवादों में फंस चुके हैं। अब देखना यह होगा कि क्या ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर कोई सख्त कार्रवाई होगी या यह मामला सिर्फ सोशल मीडिया पर बहस बनकर रह जाएगा?

 

Leave a Reply