26 जनवरी को महू में होने जा रही कांग्रेस की ऐतिहासिक रैली, तैयारी में जुटे दिग्गज नेता; रैली की सफलता के लिए जीतू पटवारी ने बनाई 11 समितियां

You are currently viewing 26 जनवरी को महू में होने जा रही कांग्रेस की ऐतिहासिक रैली, तैयारी में जुटे दिग्गज नेता; रैली की सफलता के लिए जीतू पटवारी ने बनाई 11 समितियां

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

26 जनवरी को महू में होने जा रही कांग्रेस की ऐतिहासिक रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं! बता दें, ‘जय भीम, जय बापू, जय संविधान’ के नारे के साथ, संविधान बचाने के लिए कांग्रेस ने 26 जनवरी को महू में विशाल रैली का आयोजन किया है। इस रैली की तैयारियों को लेकर भोपाल में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं के साथ बैठकें हो रही हैं।

वहीं, इस रैली की सफलता के लिए जीतू पटवारी ने 11 समितियों का गठन किया है। जानकारी के लिए बता दें, भोपाल में हो रही इन बैठकों का दौर दिनभर चलेगा। पहले राउंड में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद दूसरे राउंड में, तीन बजे से रात 8 बजे तक पीसीसी में बैठकों का सिलसिला जारी रहेगा।

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी जितेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, सीडब्ल्यूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल, वरिष्ठ नेतागण कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह राहुल भैया, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, फुलसिंह बरैया, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, राष्ट्रीय सचिवगण कुणाल चौधरी, सत्यनारायण पटेल, प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, आनंद चौधरी, रणविजय सिंह, चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply