जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। जहां एक ओर आम लोग से लेकर राजनेता तक इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं, वहीं दूसरी ओर इस संवेदनशील माहौल में कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु की एक ऑनलाइन गतिविधि ने उन्हें विवादों के घेरे में ला दिया है। सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी यूजर को समर्थन देने के चलते अब उन्हें चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बाद उन्होंने अपना X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। हालांकि, कुछ यूजर्स का दावा है कि उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब इंटरनेट पर्सनैलिटी अभिजीत अय्यर मित्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पाकिस्तानी महिलाओं को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी साझा की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पाकिस्तानी यूजर ने तीखा और आक्रामक जवाब दिया। उसने भारत को लेकर अपमानजनक बातें कहीं और लिखा – “गालियों का मतलब कॉमेडी नहीं है… पूरी दुनिया आपके देश को बलात्कारियों का केंद्र मानती है, और ये बात सही है।” इसके साथ ही उसने भारतीयों को नस्लवाद के योग्य करार दिया।
इस आपत्तिजनक टिप्पणी को कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु ने न केवल लाइक किया, बल्कि उसमें ‘हां’ कहकर समर्थन भी जताया। यही प्रतिक्रिया उनके लिए भारी पड़ गई। जैसे ही यह बात सामने आई, सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ ट्रोलिंग और विरोध की बाढ़ आ गई। लोग उन्हें ‘देशविरोधी’, ‘गद्दार’ और ‘सस्ती लोकप्रियता’ के आरोपों से घेरने लगे।
यूजर्स का गुस्सा और X अकाउंट का अंत
अभिषेक उपमन्यु के खिलाफ नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने X पर मौजूदा माहौल से तंग आकर अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्होंने स्वयं अकाउंट बंद किया है, तो वहीं अन्य लोग दावा कर रहे हैं कि X प्लेटफॉर्म ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, इस मामले पर अभिषेक की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।