जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मार्च महीने में जहां आमतौर पर चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी का अहसास होने लगता है, वहीं इस बार मौसम ने सभी को चौंका दिया है। मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई शहरों में ठंड ने अचानक वापसी कर ली है। दिन और रात के तापमान में अप्रत्याशित गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को एक बार फिर सर्दी का अहसास होने लगा है।
प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। शाजापुर के गिरवर में 7.5 डिग्री, राजगढ़ में 8 डिग्री, अशोकनगर के आवरी में 8.2 डिग्री, नीमच के मरूखेड़ा में 9.1 डिग्री और गुना में 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में तापमान 10.6 डिग्री, इंदौर में 13.2 डिग्री, ग्वालियर में 14.2 डिग्री, उज्जैन में 13 डिग्री और जबलपुर में 11.4 डिग्री रहा। राजधानी भोपाल में तो बीते 24 घंटों में तापमान 7.8 डिग्री तक लुढ़क गया, जिससे लोग ठंड महसूस करने लगे।
दिन में भी सूरज की तपिश हल्की पड़ गई है और 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने मौसम को और सुहावना बना दिया है। वहीं, दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। भोपाल में पारा 26.9 डिग्री, इंदौर में 28.4 डिग्री, ग्वालियर में 27.9 डिग्री और उज्जैन में 28.5 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा, जहां दिन का तापमान केवल 23 डिग्री तक पहुंच गया।
बता दें, मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के चलते पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है और वहां से आ रही सर्द हवाओं ने मध्यप्रदेश में भी तापमान गिरा दिया है। बीते दो दिनों में रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सुबह और रात के समय लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि 9 मार्च से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो सकता है, जिसका असर दो दिन बाद मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। हालांकि, फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं।
अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
- 6 मार्च – भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में आसमान साफ रहेगा, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते दिन का तापमान 28-29 डिग्री के आसपास रहेगा।
- 7 मार्च – दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन रातें अभी ठंडी बनी रहेंगी।