जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मौसम ने फिर से अपनी ठंडी हवाओं के साथ सर्दी का असर दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार-रविवार की रात, प्रदेश के 3 शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। पचमढ़ी में तापमान 6.1 डिग्री तक गिरा, वहीं जबलपुर, सागर, शहडोल और भोपाल संभाग में भी पारा लुढ़का है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 24-25 फरवरी को भी हल्की सर्दी का एहसास रहेगा। इस दौरान दिन-रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, इस समय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हैं, जिनकी वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। फिलहाल, बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन सर्दी का असर जरूर बना रहेगा। विभाग की मानें तो 24-25 फरवरी को भी दिन और रात के तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है, यानी सर्दी का एहसास और बढ़ने वाला है।
रविवार की बात करें तो रविवार को धूप तो खिली रही, लेकिन सर्द हवाओं के कारण ठंडक बनी रही। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, और उज्जैन जैसे शहरों में मौसम की हवा ने अपनी ठंडक दिखाई। दिन में तापमान थोड़ा बढ़ा लेकिन रात आते-आते सर्दी ने फिर से अपना असर दिखा दिया। भोपाल में हवाओं की रफ्तार 8 से 10 किमी/घंटा रही, और खजुराहो, छिंदवाड़ा, और पचमढ़ी जैसे शहरों में पारा 4-5 डिग्री तक गिर गया। इस गिरावट से सर्दी का एहसास और बढ़ गया है।