मध्यप्रदेश में फिर बढ़ी ठंड, 18 जिलों में पारा लुढ़का; ग्वालियर-चंबल में बारिश और कोहरा

You are currently viewing मध्यप्रदेश में फिर बढ़ी ठंड, 18 जिलों में पारा लुढ़का; ग्वालियर-चंबल में बारिश और कोहरा

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में सर्दी का असर एक बार फिर तेज हो गया है। भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में शुक्रवार सुबह घने कोहरे ने पूरे वातावरण को ढक दिया, जबकि ग्वालियर-चंबल में बादलों का डेरा रहा। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के असर से श्योपुर और मुरैना में गुरुवार को हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार, 19 जनवरी से ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है।

दरअसल, 18 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जो उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसके कारण हिमालय से आ रही बर्फीली हवाओं की रफ्तार तेज हो जाएगी, जिससे मध्यप्रदेश में सर्दी और बढ़ जाएगी। यही कारण है कि 19-20 जनवरी से प्रदेश में ठंड का असर और तेज होने की संभावना है। वहीं, इस बार जनवरी के अंतिम सप्ताह में भी तेज ठंड पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर-चंबल में अगले 2 दिन कोहरा रहेगा जबकि भोपाल, इंदौर-उज्जैन में बादल छाए रहेंगे।

शुक्रवार 17 जनवरी को उज्जैन, भोपाल, इंदौर समेत 18 जिलों में दिन का तापमान 7.1 डिग्री तक गिर गया है। उज्जैन में सबसे ज्यादा 7.1 डिग्री की गिरावट देखी गई। नवगांव का दिन और पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी रही। शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर, सतना सहित 15 शहरों में कोहरा छाया रहा।

18 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। वहीं, 19 जनवरी को मौसम साफ रहेगा। हालांकि सुबह कोहरा छाया रहेगा।

 

Leave a Reply