जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को इंदौर प्रवास पर थे। यहाँ वे न्यायाधीशों की संगोष्ठी और बिजनेस एक्सपो में शामिल हुए। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर के जुपिटर हॉस्पिटल पहुंचे और राऊ विधायक मधु वर्मा से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। उल्लेखनीय है कि वर्मा चार दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें अटैक आया था, इस दौरान समय रहते उन्हें सीपीआर दे दिया गया था। माना जा रहा है कि अब जल्द ही उनकी बाइपास सर्जरी कराई जानी है।
बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अस्पताल प्रबंधन से वर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों से भेंट की और कहा ज़रूरत पड़ने पर उच्च स्तर से वर्मा की चिकित्सा की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इस दौरान इंदौर के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
वहीं, CM ने अपने X पर पोस्ट साझा कर कहा, “इंदौर में हॉस्पिटल पहुंचकर राऊ के विधायक श्री मधु वर्मा जी का कुशलक्षेम जाना। डॉक्टर से चर्चा कर उपचार की जानकारी ली। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि आपको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”