CM Nayab Saini: “युवराज के पास कौन सी लालटेन है, जिसे रगड़ने से गरीबी मिटाई जा सकती है?” Nayab Saini ने Haryana में Congress पर बरसाया तंज

You are currently viewing CM Nayab Saini: “युवराज के पास कौन सी लालटेन है, जिसे रगड़ने से गरीबी मिटाई जा सकती है?” Nayab Saini ने Haryana में Congress पर बरसाया तंज

CM Nayab in Badli: Haryana के मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini ने आज बादली इलाके में रैली की. रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में गरीबों से सिर्फ वोट के लिए बात की जाती थी. जब अधिकारों की बात होती थी तो वे नजर नहीं आते थे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने अपना ज्यादातर समय Delhi में बिताया और उन्हें Delhi की चिंता थी.

उनकी कार्यशैली को नहीं भूला है प्रदेश: Nayab Saini

मुख्यमंत्री ने कहा कि बार 4 और 6 लगाकर हमारी जमीन रिलायंस जैसी कंपनी को दे दी. उनके शेयर उन तक पहुंचाने का काम किया गया है. इससे गरीबों, महिलाओं, युवाओं समेत हर वर्ग का शोषण हुआ।

प्रदेश उनकी कार्यशैली को नहीं भूला। नौकरी देनी हो तो पूरे गांव का चक्कर लगाना पड़ता था। नौकरी पाने के लिए किसी मंत्री या CM के पास जाना पड़ता था.

Nayab Saini ने कहा कि आज किसी को भी धक्के खाने की जरूरत नहीं है, न ही किसी CM के पास जाना है और न ही किसी मंत्री के पास, बिना किसी खर्च और पर्ची के नौकरियां दी जाती हैं। हमारी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का काम किया है.

Saini ने आलू से सोना बनाने की बात कही

Nayab Saini ने कहा कि युवराज (Rahul Gandhi) ने एक बात कही थी कि वह आलू से सोना बनाने की तकनीक विकसित करने पर काम करेंगे. मेरा किसान 2 से 3 फीट तक का आलू उगाता है। उन्होंने किसान का मजाक उड़ाया है, आज किसान को उचित मुआवजा देकर उसका सम्मान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कर्जमाफी को लेकर किसानों से झूठ बोला गया और वहां किसानों को बदहाली में पहुंचा दिया गया. शहजादे के पास कौन सा अलादीन का चिराग है, जिसे रगड़ कर वह गरीबी मिटा देगा? साल 1970 में नारा दिया गया था कि इंदिरा गांधी ने हर व्यक्ति को गुमराह करने का काम किया है.

Manohar Lal ने की तारीफ

उन्होंने कहा कि Manohar Lal ji ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. किसी भी सरपंच को चिंता करने की जरूरत नहीं है, पैसे की कोई दिक्कत नहीं है. मैं सरपंचों को भी बुलाकर बात कर रहा हूं। अधिकारी भी ऐसा कर रहे हैं. हर अधिकारी को हमारे कार्यकर्ता की बात सुननी चाहिए और अपना काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा कार्यकर्ता निर्दोष है, वह जनता के हित की बात करता है.

Leave a Reply