CM मोहन यादव ने की केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात : पशुपालन, डेयरी और किसान हितैषी मुद्दों पर की चर्चा; केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मिले CM यादव

You are currently viewing CM मोहन यादव ने की केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात : पशुपालन, डेयरी और किसान हितैषी मुद्दों पर की चर्चा; केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मिले CM यादव

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान CM ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को प्रदेश में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की जानकारी दी, साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित भी किया। इस अवसर पर दोनों के बीच मध्यप्रदेश में निवेश, उद्योग और व्यापार के संबंध में सार्थक चर्चा हुई।

वहीं, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम ने कहा- मप्र में सहकारिता के क्षेत्र में काफी काम की गुंजाइश है। विशेष रूप से पशुपालन और दूध उत्पादन को लेकर बड़ा स्कोप है। CM ने जानकारी देते हुए बताया कि दूध उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एमओयू भी किया है। इससे लगभग 11,000 गांवों में किसानों को दूध की उचित कीमत मिलेगी और उनकी आय बढ़ेगी।

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की अमित शाह से मुलाकात

बता दें, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अमित शाह को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान की प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि जल्द ही केन्द्रीय दल प्रभावित क्षेत्रों का दौर कर क्षति का आंकलन करेगा.

Leave a Reply