जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गुरुवार और शुक्रवार का दिन अत्यंत व्यस्त, धार्मिक, राजनीतिक और जनसेवा से जुड़ी गतिविधियों से भरा रहा। सीएम शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने पांच दिवसीय आचार्य शंकर प्राकट्य उत्सव के समापन समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने एकात्म धाम स्थित यज्ञशाला में यज्ञ में आहुति दी और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद जी का स्वागत कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री का यह दौरा केवल धार्मिक आयोजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उनका जनसेवा और विकास योजनाओं से जुड़ा एक व्यापक कार्यक्रम भी साथ चला। इससे पहले गुरुवार को वे देर रात इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे और रेसीडेंसी कोठी में रात्रि विश्राम किया। हालाँकि इससे पहले गुरुवार को सीएम ने खंडवा जिले के हरसूद में एक जनजातीय सम्मेलन में भाग लिया, जहां उन्होंने 100 बेड वाले सिविल हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अस्पताल का नाम “श्री संत बुखारदास बाबा सिविल हॉस्पिटल” रखने की घोषणा की, जिससे जनजातीय समाज की श्रद्धा को सम्मान मिला। साथ ही उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को छागल (पानी रखने वाला पात्र) और बुजुर्ग आदिवासियों को आधुनिक तकनीक वाली छड़ियां वितरित कीं।
हरसूद में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलूगाम आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा –
“ये मोदी जी का जमाना है, छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं। हमारे देश के दुश्मनों का हाल प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना तय करेगी। दुश्मनों के हलक सूख रहे हैं, उनके हाथ-पैर कांप रहे हैं।”
वहीं, शुक्रवार को ओंकारेश्वर में धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर बाद इंदौर लौटे, जहां उन्होंने स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया।