सादगी की मिसाल बने सीएम डॉ. मोहन यादव: गुरुवार रात अचानक पहुंचे न्यू मार्केट, आम लोगों से की बातचीत; ठेले से खरीदे फल, सिग्नल पर रुकी सीएम की गाड़ी!

You are currently viewing सादगी की मिसाल बने सीएम डॉ. मोहन यादव: गुरुवार रात अचानक पहुंचे न्यू मार्केट, आम लोगों से की बातचीत; ठेले से खरीदे फल, सिग्नल पर रुकी सीएम की गाड़ी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार रात एक ऐसा उदाहरण पेश किया जिसने राजनेताओं की पारंपरिक छवि को चुनौती दे दी। वे बिना किसी पूर्व सूचना के राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र में आम जनता के बीच जा पहुंचे। न कोई भारी-भरकम काफिला, न सुरक्षा का घेरा – सिर्फ दो वाहनों के साथ मुख्यमंत्री का यह आकस्मिक दौरा जनमानस के दिल को छू गया।

डॉ. यादव ने बाजार में मौजूद लोगों से न केवल बातचीत की, बल्कि ठेले पर फल बेचने वालों से भी उनके जीवन और व्यवसाय के बारे में जानकारी ली। एक फल विक्रेता से उन्होंने आम खरीदे और भुगतान डिजिटल माध्यम से किया, जिससे एक सशक्त संदेश भी गया कि मुख्यमंत्री स्वयं भी डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

“इतने पास, इतने अपने लगे सीएम साहब”

न्यू मार्केट में खरीदारी कर रहे लोगों की आंखें तब हैरानी से भर गईं, जब उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने सामने बिल्कुल आम आदमी की तरह खड़ा पाया। चेहरे पर सादगी, व्यवहार में आत्मीयता और बातों में अपनापन… लोग भावुक हो उठे। कई लोगों ने कहा – “ऐसे मुख्यमंत्री बहुत कम देखने को मिलते हैं, जो वाकई जनता के बीच आकर उनकी नब्ज़ समझें।”

ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी मुख्यमंत्री की गाड़ी – नियमों की अद्भुत मिसाल

सबसे मार्मिक दृश्य तब सामने आया, जब मुख्यमंत्री फल खरीदकर सीएम हाउस की ओर रवाना हुए और रास्ते में एक ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट हो गई। आमतौर पर वीवीआईपी मूवमेंट में ट्रैफिक रोक दिया जाता है, लेकिन डॉ. यादव ने न सिर्फ सिग्नल पर अपनी गाड़ी रुकवाई, बल्कि किसी भी तरह की वीआईपी सुविधा लेने से मना कर दिया। वे हरे सिग्नल का इंतजार करते रहे और उसके बाद ही आगे बढ़े।

इस पूरे वाकये का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसमें मुख्यमंत्री को बिना शोर-शराबे के एक आम नागरिक की तरह व्यवहार करते हुए देखा गया।

Leave a Reply