जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा शहर को डिजिटल और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने नगर पालिक निगम रीवा द्वारा विकसित ‘माय रीवा सिटीजन ऐप’ का शुभारंभ कर इसे नागरिकों के लिए स्मार्ट शासन की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल बताया। इस अवसर पर एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें ऐप की कार्यप्रणाली और नागरिकों को होने वाले लाभों की जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस मौके पर कहा कि माय रीवा सिटीजन ऐप के माध्यम से रीवा के नागरिक अब घर बैठे नगर निगम से जुड़ी विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। ऐप में नागरिक शिकायत दर्ज कर सकेंगे और उसकी स्थिति की ट्रैकिंग भी कर पाएंगे। इसके अंतर्गत स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, नाली, सड़क, सीवरेज, पेयजल जैसी प्रमुख नागरिक सेवाएं शामिल की गई हैं। नागरिक अपनी शिकायत के साथ फोटो अपलोड कर सकेंगे और गूगल मैप के माध्यम से सटीक स्थान चिन्हित कर सकेंगे। ऐप एक वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगा, जिसमें सरल और पारदर्शी इंटरफेस, डैशबोर्ड और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से जुड़ी शिकायतों का भी समाधान उपलब्ध रहेगा।
इसके अतिरिक्त, नागरिक ऐप के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सम्पत्तिकर, जलकर भुगतान, अनुमति एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र, ई-चालान जैसी सेवाओं का भी लाभ ले सकेंगे। डॉ. यादव ने कहा कि यह पहल रीवा को स्मार्ट सिटी के रूप में उभरने की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से संवाद करते हुए उन्हें जिले के विकास में सहभागी बनने का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा प्रवास के दौरान राजनिवास सर्किट हाउस परिसर में नवनिर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण भी किया। 656.45 लाख रुपये की लागत से पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत निर्मित यह विश्राम गृह इंडो-यूरोपियन शैली में तैयार किया गया है। भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं और सुरक्षा मानक सुनिश्चित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया और कहा कि यह नवीन विश्राम गृह रीवा के लिए एक बड़ी सौगात है, जो आने वाले विश्रामार्थियों को उच्च स्तरीय अनुभव प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री ने विश्राम गृह का अवलोकन करते हुए इसके बेहतर निर्माण कार्य की सराहना की और इसके लिए उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का आभार व्यक्त किया। नवनिर्मित भवन में 6 स्विट रूम, एक वेंटिंग एरिया, 24 सीटर मीटिंग हॉल, ड्राइंग रूम, 14 सीटर डायनिंग एरिया, लिफ्ट और अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक मनगवां इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, कमिश्नर बी.एस. जामोद, आईजी गौरव राजपूत, कलेक्टर प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।