सीधी से मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर किए ₹1551.89 करोड़: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सीधी और रीवा दौरा पर, रीवा में 6.17 करोड़ की लागत से बिरसा मुंडा महाविद्यालय का किया लोकार्पण

You are currently viewing सीधी से मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर किए ₹1551.89 करोड़: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सीधी और रीवा दौरा पर, रीवा में 6.17 करोड़ की लागत से बिरसा मुंडा महाविद्यालय का किया लोकार्पण

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 15 मई को मध्यप्रदेश के रीवा और सीधी जिलों के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने जनकल्याण और विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया। रीवा जिले के दिव्यगवां में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ₹6.17 करोड़ की लागत से नवनिर्मित शासकीय बिरसा मुंडा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। यह महाविद्यालय जनजातीय समाज के गौरव और संघर्ष के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित है और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री ने इस महाविद्यालय के शुभारंभ पर क्षेत्रवासियों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्थान केवल शिक्षा बल्कि समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

इसी दौरान ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ₹7.50 करोड़ की लागत से निर्मित 501 खेत-तालाबों और मुनगा वन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही ₹2.75 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और ₹47.98 करोड़ की लागत के कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल गंगा अभियान अब एक जनांदोलन बन चुका है और जल स्रोतों के संरक्षण पुनर्जीवन के लिए सरकार और जनता मिलकर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

सीधी जिले के सीधी खुर्द में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनता जनार्दन की अपार स्नेह वर्षा के बीच एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की 24वीं किस्त जारी की। उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.27 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में ₹1551.89 करोड़ की राशि अंतरित की। इसके साथ ही 450 में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के अंतर्गत 26 लाख से अधिक हितग्राही बहनों को ₹30.83 करोड़ की अनुदान राशि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 56.83 लाख हितग्राहियों को ₹341 करोड़ की राशि अंतरित की गई।

मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य प्रदेश की हर बहन को सशक्त बनाना है, हर हाथ को सामर्थ्य देना है और बुजुर्गों को गरिमा और सम्मानपूर्ण जीवन प्रदान करना है। सरकार की योजनाएं हर वर्ग के जीवन को सम्मानजनक बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की बात करें तो इसकी शुरुआत मई 2023 में शिवराज सिंह चौहान सरकार के दौरान हुई थी। शुरुआत में 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की राशि दी जा रही थी, जिसे रक्षाबंधन 2023 के अवसर पर बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया। तब से लेकर अब तक बहनों को हर महीने यह आर्थिक सहायता नियमित रूप से दी जा रही है। इस योजना की 23वीं किस्त अप्रैल 2025 में 16 तारीख को दी गई थी, और 24वीं किस्त आज 15 मई 2025 को जारी की गई है।

पूर्व में इस योजना की किस्तें हर महीने की 10 तारीख तक दी जाती थीं, लेकिन अप्रैल से इसमें बदलाव कर दिया गया है। अब किस्त हर महीने की 15 तारीख के आसपास दी जाएगी, जिससे सभी लाभार्थी एक ही समय पर राशि प्राप्त कर सकें। अब तक योजना के अंतर्गत बहनों को लगातार 24 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और इसका अगला चरण भी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

Leave a Reply