मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देखा ‘तन्वी द ग्रेट’, कहा – ऑटिज्म पर आधारित यह फिल्म मध्यप्रदेश में रहेगी टैक्स फ्री; डीबी माल के सिनेमाघर में हुआ फिल्म का प्रदर्शन!

You are currently viewing मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देखा ‘तन्वी द ग्रेट’, कहा – ऑटिज्म पर आधारित यह फिल्म मध्यप्रदेश में रहेगी टैक्स फ्री; डीबी माल के सिनेमाघर में हुआ फिल्म का प्रदर्शन!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भोपाल में मंगलवार रात सिनेमा के परदे पर सिर्फ एक फिल्म नहीं चली, बल्कि एक संवेदना, एक संदेश और एक सामाजिक सोच ने दर्शकों को भीतर तक छुआ। फिल्म “तन्वी द ग्रेट” का विशेष प्रदर्शन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रसिद्ध अभिनेता-निर्देशक अनुपम खेर की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार ने इस फिल्म को राज्य में करमुक्त (टैक्स फ्री) घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि यह केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज के लिए एक आवश्यक सीख है, जिसे जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फिल्म देखकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह फिल्म हमारे समाज के उस तबके को केंद्र में लाती है, जिसे अक्सर ‘अलग’ समझकर उपेक्षित कर दिया जाता है। लेकिन ‘तन्वी द ग्रेट’ बताती है कि कोई व्यक्ति भले ही सामान्य से अलग हो, लेकिन वह कमजोर नहीं होता।” उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में दिखाई गई ऑटिज्म से जूझती लड़की न केवल भारतीय सेना में भर्ती होती है, बल्कि अपने आत्मविश्वास और संकल्प से हर बाधा को पार करती है। मुख्यमंत्री ने फिल्म की विषयवस्तु, अभिनय, निर्देशन, संगीत और संवाद सभी की प्रशंसा करते हुए कहा – “यह फिल्म नहीं, एक पाठ है समाज के लिए।”

डॉ. मोहन यादव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में ऐसे विषयों पर सार्थक सिनेमा को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जो सेना, समाज और संवेदनाओं से जुड़ी कहानियां कहती हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश सरकार भी इसी दिशा में कार्य कर रही है और ‘तन्वी द ग्रेट’ जैसी फिल्मों को टैक्स फ्री कर जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करेगी।

फिल्म प्रदर्शन से पूर्व अनुपम खेर ने मंच से दर्शकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत खास है क्योंकि यह एक पिता के सपनों और एक बेटी के संघर्ष को समर्पित है। “कोई अलग हो सकता है, लेकिन कमजोर नहीं”, इस भावना को उन्होंने फिल्म के हर फ्रेम में उकेरने का प्रयास किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस विशेष मौके पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी, विधायक भगवान दास सबनानी, समाजसेवी रविंद्र यति सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। फिल्म प्रदर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री ने डीबी मॉल के सिनेमाघर परिसर में आम नागरिकों से मुलाकात की और उनके अनुभव भी साझा किए।

Leave a Reply