मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का हैदराबाद दौरा निरस्त, हरियाणा में होने वाली विधायक दल की बैठक के चलते दौरा टला: अमित शाह के साथ हरियाणा का CM फाइनल करेंगे मोहन यादव

You are currently viewing मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का हैदराबाद दौरा निरस्त, हरियाणा में होने वाली विधायक दल की बैठक के चलते दौरा टला: अमित शाह के साथ हरियाणा का CM फाइनल करेंगे मोहन यादव

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

हरियाणा में होने वाली विधायक दल की बैठक के चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हैदराबाद सहित सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार विजय प्राप्त कर एक नया इतिहास स्थापित किया है। इस बीच, हरियाणा में बीजेपी ने सरकार गठन के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और डॉ. मोहन यादव को संसदीय बोर्ड का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला के परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। लेकिन इससे पहले, 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में विधायक दल की एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी विधायक और दोनों पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे। माना जा रहा है कि विधायक दल की इस बैठक में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के नाम पर औचारिक तौर पर मुहर लग जाएगी.

वहीं, हरियाणा में होनी वाली इस महत्वपूर्ण बैठक के कारण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हैदराबाद सहित सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अक्टूबर को हैदराबाद में एक रोड-शो करने वाले थे, जहा वे प्रदेश में निवेशकों को लाने एवं निवेश बढ़ाने के लिये निवेशकों को आमंत्रित करने वाले थे।

Leave a Reply