जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंदौर के रेवती रेंज में सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी (खेल) चैम्पियनशिप-2024 के शुभारंभ समारोह में प्रदेश को खेलों की नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता जाहिर की। मुख्यमंत्री ने गर्व से घोषणा की कि मध्यप्रदेश अब खेलों की राजधानी बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है और सरकार खिलाड़ियों के लिए नए अवसर और संसाधन उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा— “मध्यप्रदेश को खेलों में अग्रणी बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह प्रतियोगिता केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को अनुशासन, आत्मनिर्भरता और श्रेष्ठता की ओर बढ़ाने का प्रयास है। हमें गर्व है कि हम देश को श्रेष्ठ निशानेबाज और खिलाड़ी देने के मिशन पर हैं।”
“निशानेबाजों की खोज होगी, मिलेगा विश्व स्तरीय प्रशिक्षण”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में एक नए कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की, जिसके तहत प्रदेश के होनहार निशानेबाजों की खोज की जाएगी। इस विशेष पहल को प्रशासन और बीएसएफ के सहयोग से क्रियान्वित किया जाएगा। खोजे गए प्रतिभाशाली निशानेबाजों को रेवती रेंज में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
“मध्यप्रदेश खेलों में अग्रणी भूमिका निभाएगा। हमारा लक्ष्य यह है कि आने वाले वर्षों में हम देश की खेल राजधानी बनें। निशानेबाजी के क्षेत्र में इंदौर को नई पहचान देने का प्रयास कर रहे हैं।” – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
इस अवसर पर बीएसएफ के अधिकारियों और खेल आयोजन टीम को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल पुलिस बलों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ाते हैं, बल्कि देश को बेहतरीन खिलाड़ी भी प्रदान करते हैं।
जानकारी के अनुसार, रेवती रेंज में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में, बीएसएफ और पुलिस ब्रास बैंड द्वारा शानदार मार्चिंग धुनें बजाई गईं। इसके बाद, केंद्रीय पुलिस संगठनों और विभिन्न राज्यों की पुलिस टीमों ने अनुशासित और प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।
🔹 बीएसएफ बोल्ड्स टीम ने अपने वेपन ड्रिल और करतबों का प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
🔹 राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण केंद्र (एनटीसीडी), टेकनपुर के प्रशिक्षित कुत्तों ने सुरक्षा संबंधी कर्तव्यों का शानदार प्रदर्शन किया।
🔹 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परेड की सलामी ली और खुले आसमान में गुब्बारे एवं कबूतर छोड़े, जो शांति और सौहार्द्र का प्रतीक थे।
इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सिविल प्रशासन, पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारी, औद्योगिक संगठनों के प्रमुख, बल के जवानों के परिवारजन और समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों की भारी उपस्थिति रही।
छह दिनों तक चलेगा निशानेबाजी का रोमांच, 600 निशानेबाज दिखाएंगे दम
इस भव्य प्रतियोगिता में देशभर से केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के 600 से अधिक निशानेबाज और अधिकारी भाग ले रहे हैं। पिछले पांच वर्षों से यह आयोजन नहीं हो सका था और आखिरी बार 2019 में पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था। अब यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 24 से 29 मार्च 2025 तक इंदौर के रेवती रेंज में आयोजित की जा रही है।
🔹 प्रतियोगिता में 17 विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
🔹 204 पदकों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी, जिनमें 68 स्वर्ण, 68 रजत और 68 कांस्य पदक शामिल हैं।
🔹 प्रतियोगिता भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के विशेषज्ञों की निगरानी में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें
🔹 केंद्रीय पुलिस संगठन और राज्य पुलिस बलों की 28 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं।
🔹 इनमें असम, हरियाणा, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मणिपुर, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, मेघालय और मध्यप्रदेश पुलिस की टीमें शामिल हैं।