मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान: मध्यप्रदेश बनेगा औद्योगिक और रोजगार का हब, युवाओं और किसानों को मिलेंगे नए अवसर!

You are currently viewing मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान: मध्यप्रदेश बनेगा औद्योगिक और रोजगार का हब, युवाओं और किसानों को मिलेंगे नए अवसर!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रदेश सरकार हर वर्ग—चाहे वह गरीब हो, किसान (अन्नदाता) हो, युवा हो या महिलाएं—सबके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। राज्य की आर्थिक रीढ़ को मजबूत करने के लिए औद्योगिक निवेश, व्यापारिक अवसर और रोजगारपरक गतिविधियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव जल्द ही बेंगलुरु में आयोजित होने जा रहे इन्वेस्टमेंट इंटरेक्टिव सेशन में भाग लेंगे, जहां वे देश और दुनिया के बड़े निवेशकों और उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। यह कार्यक्रम बेंगलुरु के प्रतिष्ठित होटल लीला पैलेस में होगा, जहां मुख्यमंत्री उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग के जरिए सीधे संवाद भी करेंगे, जिससे निवेश प्रक्रिया को अधिक व्यावहारिक और प्रभावी बनाया जा सके।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव बेंगलुरु स्थित भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के परिसर का दौरा करेंगे और वहां 2100वें मेट्रो कोच के लोकार्पण समारोह में भी हिस्सा लेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि बीईएमएल कंपनी अब भोपाल के पास गौहरगंज में वंदेभारत और मेट्रो ट्रेनों के कोच निर्माण के लिए एक नई यूनिट स्थापित करने जा रही है। इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से कंपनी को भूमि आवंटन पत्र भी दिया जाएगा। यह यूनिट केवल प्रदेश के तकनीकी और औद्योगिक परिदृश्य को मजबूत करेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी। इससे मध्यप्रदेश देश के उभरते औद्योगिक केंद्रों में एक सशक्त स्थान बनाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-2025) और संभागीय स्तर पर आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जैसे आयोजनों के माध्यम से राज्य में निवेशकों की रुचि तेजी से बढ़ी है। अब तक प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से 50 प्रतिशत निवेशकों को औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। यह कार्य तेजी से प्रगति पर है। प्रदेश में अनेक नए उद्योगों का भूमि पूजन और लोकार्पण हो चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में वर्ष 2025 को “उद्योग और रोजगार वर्षके रूप में मनाया जाएगा, जिसके तहत सरकार रोजगार के नए द्वार खोलने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार बहन-बेटियों के मान-सम्मान और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर प्रतिबद्ध है। सरकार इस दिशा में कई योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से ठोस कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर प्रदेशवासी भारतीय सेनाओं के शौर्य और बलिदान से गौरवान्वित महसूस करता है, और हमारा कर्तव्य है कि हम इस भावना को विकास के रूप में आगे बढ़ाएं।

26 मई को नरसिंहपुर में होगा बड़ा कृषि उद्योग समागम

कृषि आधारित उद्योगों को मजबूती देने के लिए सरकार ने कृषि उद्योग मेलों की श्रृंखला शुरू की है। इस क्रम में अगला कृषि उद्योग समागम 26 मई को नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले मंदसौर के सीतामऊ में भी सफलतापूर्वक कृषि उद्योग मेला संपन्न हो चुका है। ऐसे आयोजनों का उद्देश्य केवल कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग और मार्केटिंग को बढ़ावा देना है, बल्कि किसानों को तकनीकी सहयोग और नई संभावनाओं से जोड़ना भी है।

Leave a Reply