मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी प्रदेशवासियों को शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई, कहा – सभी के आंगन में शांति, समृद्धि और आनंद की अमृत वर्षा निरंतर होती रहे

You are currently viewing मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी प्रदेशवासियों को शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई, कहा – सभी के आंगन में शांति, समृद्धि और आनंद की अमृत वर्षा निरंतर होती रहे

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा, “प्रकृति व परमात्मा से एकात्म स्थापित करने की अथाह प्रेरणा देते ‘अमृत पर्व’ शरद पूर्णिमा की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। सभी के आंगन में शांति, समृद्धि और आनंद की अमृत वर्षा निरंतर होती रहे, इस पावन पर्व पर यही कामना है।”

बता दें, हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का अत्यधिक महत्व है। शरद पूर्णिमा के अवसर पर विशेष रूप से माता लक्ष्मी का पूजा की जाती है ताकि उन्हें प्रसन्न किया जा सके। इस दिन चंद्रमा सोलह कलाओं से पूर्ण होकर रातभर अमृत की वर्षा करता है। मान्यता है कि इस खीर को चांदनी में रखने से यह अमृत के समान हो जाती है, और इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है।

हर वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के बाद शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 16 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

वैदिक पंचांग के अनुसार, आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 16 अक्टूबर को रात 08 बजकर 40 मिनट पर शुरू हो हो गई है। वहीं, इस तिथि का समापन 17 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 55 मिनट पर होने जा रहा है। ऐसे में शरद पूर्णिमा का व्रत बुधवार, 16 अक्टूबर को किया जाएगा। वहीं। आश्विन पूर्णिमा का समापन 17 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 55 मिनट पर हो रहा है। ऐसे में स्नान-दान 17 अक्टूबर को किया जाएगा।

Leave a Reply