चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बारिश ने रोका ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का महामुकाबला, 8 बजे तक हो सकता है 20-20 ओवर का खेल

You are currently viewing चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बारिश ने रोका ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का महामुकाबला, 8 बजे तक हो सकता है 20-20 ओवर का खेल

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में जबरदस्त क्रिकेट मुकाबले का माहौल तैयार था, लेकिन बारिश ने फिलहाल रोमांच पर ब्रेक लगा दिया है। जी हाँ, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 7वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर होने वाली थी, लेकिन खराब मौसम के चलते टॉस में देरी हो गई है। अगर बारिश रुकी, तो 8 बजे तक 20-20 ओवर का हाई-वोल्टेज मैच खेला जा सकता है, जिससे क्रिकेट फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगे। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत की लय के साथ उतर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था, जबकि साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

बता दें, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए अनुकूल रही है। यहां अब तक खेले गए 27 वनडे मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 12 बार जीत दर्ज की है, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 15 बार विजयी रही। यहां का सबसे बड़ा स्कोर 337/3 है, जो पाकिस्तान ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।

अब देखने वाली बात यह होगी कि अगर बारिश थमती है, तो क्या यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग होगा या गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलेगा? फैंस सांसें थामे इस मुकाबले के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेलटन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, डेविड मिलर, वायन मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी।

Leave a Reply