जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट का महासंग्राम जारी है, जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शुरुआती झटकों के बावजूद किवी टीम ने संभलते हुए 29 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं। मैदान में मौजूद हजारों दर्शकों की धड़कनें तेज हैं, स्टैंड्स में भारतीय फैंस के चेहरे पर जोश और उम्मीद की चमक साफ देखी जा सकती है।
पावरप्ले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जल्द ही विकेट निकालकर उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया। छठे ओवर में रोहित शर्मा ने अपने ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती को आक्रमण पर लगाया, जिसने तुरंत असर दिखाया।
पहला झटका वरुण चक्रवर्ती ने 8वें ओवर में दिया, जब उन्होंने विल यंग (15) को LBW कर भारत को पहली सफलता दिलाई। यंग ने 23 गेंदों पर संघर्ष किया लेकिन वरुण की तेज़ गुगली को समझने में नाकाम रहे।
इसके बाद रचिन रवींद्र (37) ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और हार्दिक पंड्या के एक ही ओवर में 16 रन बटोरे, जिसमें दो चौके और एक शानदार छक्का शामिल था। लेकिन कुलदीप यादव ने उन्हें 11वें ओवर में बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।
किवी कप्तान केन विलियम्सन (11) भी कुलदीप का शिकार बने। 13वें ओवर में उन्होंने कुलदीप की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर खुद कुलदीप के हाथों में चली गई।
इसके बाद 24वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम (14) को LBW कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दे दिया। खास बात यह रही कि पिछले मैच में भी जडेजा ने लैथम को इसी अंदाज में आउट किया था! रचिन रवींद्र की किस्मत आज उनके साथ थी। 7वें ओवर में मोहम्मद शमी ने उनका आसान कैच छोड़ दिया, फिर 8वें ओवर में अंपायर ने उन्हें आउट दिया, लेकिन DRS में फैसला पलट गया। इसी ओवर में श्रेयस अय्यर ने भी डीप मिडविकेट पर उनका कैच ड्रॉप कर दिया। हालांकि, कुलदीप यादव ने आखिरकार उनकी पारी का अंत कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों का जलवा, न्यूजीलैंड दबाव में!
भारतीय स्पिनर्स ने अपनी फिरकी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बांधे रखा। कुलदीप यादव (2 विकेट), वरुण चक्रवर्ती (1 विकेट) और रवींद्र जडेजा (1 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या ने भी कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे किवी बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए।
अब देखना होगा कि न्यूजीलैंड की टीम कितने रन जोड़ पाती है और भारतीय बल्लेबाज इस लक्ष्य का पीछा करने में कितनी मजबूती दिखाते हैं।
भारत की प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।