केंद्र सरकार का शिक्षा में निवेश! मध्यप्रदेश में खुलेंगे 11 नए केंद्रीय विद्यालय, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

You are currently viewing केंद्र सरकार का शिक्षा में निवेश! मध्यप्रदेश में खुलेंगे 11 नए केंद्रीय विद्यालय, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पचासी नए केंद्रीय विद्यालयों (केवी) की स्थापना को मंजूरी दी है, जिनमें से 11 विद्यालय मध्यप्रदेश को मिलेंगे। सरकार का यह कदम राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाला साबित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता और अवसरों को नई ऊंचाई तक ले जाएगी। बता दें, हर साल इन स्कूलों में दाखिले के लिए छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है और सरकार की इस पहल से मध्यप्रदेश में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा किया जाएगा।

बता दें, इन विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (NEP-2020) के अनुरूप पीएमश्री स्कूल के रूप में नामित किया गया है। वहीं, अपने बेहतरीन शिक्षण और उत्कृष्ट परिणामों के लिए प्रसिद्ध ये केंद्रीय विद्यालय शिक्षा के उन्नत मॉडल के रूप में कार्य करेंगे, जिनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, नवीनतम शिक्षण पद्धतियां और आधुनिक अवसंरचना शामिल होंगी।

मध्यप्रदेश में जिन 11 जिलों को केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिली है, वे हैं अशोक नगर, नागदा (उज्जैन), मैहर (सतना), तिरोड़ी (बालाघाट), बरघाट (सिवनी), निवाड़ी, खजुराहो (छतरपुर), झिनझारी (कटनी), सबलगढ़ (मुरैना), नरसिंहगढ़ (राजगढ़), और केंद्रीय अकादमी पुलिस अकादमी कान्हासैया (भोपाल)।

Leave a Reply