जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
यूट्यूबर और रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस OTT 3’ में नजर आए अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां – पायल और कृतिका – एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। ताज़ा मामला पंजाब के पटियाला कोर्ट में दर्ज हुआ है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि तीनों ने भारतीय विवाह अधिनियम और भारतीय दंड संहिता का उल्लंघन किया है। यह याचिका एडवोकेट दविंदर राजपूत ने दाखिल की है, जिसमें धार्मिक भावनाएं आहत करने और बहुविवाह को प्रमोट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप
दायर की गई याचिका में कहा गया है कि अरमान और पायल मलिक ने एक वीडियो में देवी-देवताओं के पवित्र स्वरूप को अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस वीडियो के स्क्रीनशॉट और लिंक कोर्ट को साक्ष्य के तौर पर सौंपे गए हैं। याचिकाकर्ता के मुताबिक, वीडियो में पायल मलिक ने मां काली के स्वरूप को जिस तरह से दिखाया, वह अशालीन और अपमानजनक है, और यह सनातन धर्म का सार्वजनिक रूप से अपमान करने के समान है।
धार्मिक संगठनों का विरोध, मंदिर में माफी और सेवा
इस मुद्दे ने धार्मिक संगठनों के बीच भी भारी नाराजगी पैदा की है। शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि मां काली के स्वरूप के साथ इस तरह की अभद्र प्रस्तुति असहनीय है। इसके बाद पायल मलिक को मोहाली के एक काली मंदिर में सात दिन की सेवा करने का निर्देश दिया गया, जिसे उन्होंने स्वेच्छा से स्वीकार कर लिया। अरमान मलिक ने भी शिवसेना हिंद से फोन पर बात करते हुए माफी मांगी और कहा कि उनकी मंशा कभी किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी।
वकील दविंदर राजपूत का आरोप है कि अरमान मलिक ने सार्वजनिक तौर पर दो पत्नियों के साथ जीवन जीने का दावा कर विवाह कानून का सीधा उल्लंघन किया है। याचिका में कहा गया है कि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत दूसरी शादी तभी मान्य होती है जब पहली पत्नी जीवित न हो या तलाकशुदा हो। लेकिन अरमान न केवल दोनों पत्नियों के साथ एक छत के नीचे रह रहे हैं, बल्कि इस रिश्ते को प्रमोट भी कर रहे हैं, जिससे युवा समाज में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। आरोप यहां तक लगाया गया कि सोशल मीडिया पर उनकी तीसरी पत्नी होने की अफवाह भी बार-बार सामने आती रही है।
बिग बॉस से शुरू हुई नई ट्रोलिंग और विवादों की कड़ी
अरमान मलिक की इन विवादों की शुरुआत ‘बिग बॉस OTT 3’ से हुई, जब उन्होंने दोनों पत्नियों के साथ शो में एंट्री ली। शो में उनके बयानों और बहुविवाह को सामान्य रूप में दिखाने के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा। बाद में, शो के एक एपिसोड में उन्होंने सह-प्रतियोगी विशाल पांडे को थप्पड़ मारकर विवाद और गहरा दिया।
इसके अलावा अक्टूबर 2024 में उनके बच्चों की केयरटेकर लक्ष से तीसरी शादी की अफवाहें वायरल हो गईं, जब लक्ष ने करवा चौथ पर अरमान के नाम की मेहंदी लगाकर एक वीडियो साझा किया। हालांकि परिवार ने इसे महज एक अफवाह बताया, लेकिन इसने उनकी छवि पर नकारात्मक असर डाला।
याचिकाकर्ता की मांगें
याचिका में यह मांग की गई है कि अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक के सोशल मीडिया अकाउंट्स को स्थायी रूप से बंद किया जाए और उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295A, 153A और हिंदू विवाह अधिनियम के उल्लंघन की धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। याचिकाकर्ता का कहना है कि सोशल मीडिया पर इनका खुलेआम अशोभनीय व्यवहार और धार्मिक प्रतीकों का अपमान समाज में नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।