जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और डबल ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को खेले गए विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में सिंधु ने चीन की वर्ल्ड नंबर-2 वांग झी को सीधे गेम में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
सिंधु का दमदार प्रदर्शन
टूर्नामेंट में 15वीं वरीयता प्राप्त सिंधु का सामना दुनिया की दूसरी सबसे रैंकिंग वाली खिलाड़ी वांग झी से था। मैच बेहद रोमांचक अंदाज में शुरू हुआ और पहले ही गेम में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। सिंधु ने धैर्य और सटीक शॉट्स के दम पर पहला गेम 21-19 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में भारतीय स्टार ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली। स्कोर जब 12-6 पर पहुंचा तो सिंधु का आत्मविश्वास साफ दिखाई देने लगा। उन्होंने यह लय अंत तक कायम रखी और 21-15 से दूसरा गेम जीतते हुए सीधा मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ सिंधु ने वांग के खिलाफ हेड-टु-हेड रिकॉर्ड में तीसरी जीत दर्ज की।
अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी और साउथ कोरिया की आन से यंग से होने की संभावना है।
मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ी की बड़ी जीत
भारत के ध्रुव कपिला और तनिषा कृष्टो की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वर्ल्ड नंबर-16 भारतीय जोड़ी ने हांगकांग के वर्ल्ड नंबर-2 तांग चुन मिन और से यिंग सुट को हराया।
मैच तीन गेम तक चला। पहला गेम भारतीय जोड़ी 19-21 से हार गई, लेकिन दूसरे गेम में दमदार वापसी की और 21-12 से जीत दर्ज की। निर्णायक गेम में कपिला-तनिषा की आक्रामक खेल शैली ने उन्हें बढ़त दिलाई और उन्होंने 21-15 से जीत हासिल की। इस जीत के बाद भारतीय जोड़ी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।
प्रणय और लक्ष्य सेन बाहर
भारत के लिए मेंस सिंगल्स मुकाबले निराशाजनक रहे। एचएस प्रणय को बुधवार देर रात वर्ल्ड नंबर-2 आंद्रेस एंटोनसेन ने कड़े मुकाबले में हरा दिया। डेनमार्क के खिलाड़ी ने पहला गेम 21-7 से आसानी से जीता। हालांकि प्रणय ने वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-17 से अपने नाम किया।
निर्णायक तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। स्कोर एक समय 21-21 पर बराबर था, लेकिन अंत में एंटोनसेन ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 23-21 से जीत दर्ज की और प्रणय को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
इससे पहले भारत के लक्ष्य सेन भी शुरुआती राउंड में हारकर बाहर हो चुके हैं। उन्हें राउंड ऑफ 64 में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत की उम्मीदें सिंधु और डबल्स पर टिकी
प्रणय और लक्ष्य के बाहर होने के बाद भारत की सिंगल्स में सारी उम्मीदें अब पीवी सिंधु पर टिकी हुई हैं। वहीं, डबल्स कैटेगरी में कपिला-तनिषा की जोड़ी ने देश की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। आने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले भारतीय बैडमिंटन फैंस के लिए बेहद अहम होंगे।