BSF ने नाकाम की पाकिस्तानी घुसपैठ की बड़ी साजिश, महिला जवानों की बहादुरी से पीछे हटी दुश्मन फौज; 45-50 आतंकियों को भारत में घुसने से रोका!

You are currently viewing BSF ने नाकाम की पाकिस्तानी घुसपैठ की बड़ी साजिश, महिला जवानों की बहादुरी से पीछे हटी दुश्मन फौज; 45-50 आतंकियों को भारत में घुसने से रोका!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाके सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बड़ी आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। ऑपरेशन “सिंदूर” के तहत भारत ने पाकिस्तान की सरहद से आ रहे लगभग 45-50 आतंकियों को भारत में घुसने से रोकने में सफलता पाई। BSF के DIG एस.एस. मंड ने बताया कि 8 मई की रात पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी कर आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश की गई थी, लेकिन BSF पहले से अलर्ट थी और जैसे ही मूवमेंट नजर आया, भारी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी गई।

महज डेढ़ घंटे के भीतर BSF ने पाकिस्तान के कई लॉन्चिंग पैड्स और बंकरों को तबाह कर दिया, जिससे उनकी फायरपावर कमजोर पड़ गई और आतंकी वापस भागने पर मजबूर हो गए। इस ऑपरेशन की खास बात रही महिला जवानों की भागीदारी, जिन्होंने फ्रंटलाइन पर डटकर मुकाबला किया। DIG मंड ने कहा, “हमारी महिला सैनिकों ने भी पूरे साहस और समर्पण के साथ मोर्चा संभाला। हमें उन पर गर्व है।” BSF ने इस ऑपरेशन के दौरान मोर्टार से भी जवाबी कार्रवाई की और सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पुंछ पहुंचे, जहां उन्होंने सेना और BSF के जवानों से मुलाकात कर उन्हें मिठाई खिलाई और कहा कि “अगर दुश्मन दोबारा कोई हरकत करता है, तो हम 10 गुना ताकत से जवाब देंगे।” एलजी सिन्हा ने एलान किया कि जिन परिवारों ने इस हिंसा में अपनों को खोया है, उनके एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही, जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों को नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए केंद्र सरकार पुनर्वास पैकेज देगी।

दूसरी ओर, इस मुद्दे पर राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने सरकार से तीखे सवाल पूछते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दोषी अभी तक पकड़े क्यों नहीं गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री तो सांसदों को विदेश भेज रहे हैं, लेकिन देश के भीतर आतंकियों को पकड़ने में नाकाम हैं।” इस बयान के बाद कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने ऐलान किया कि कांग्रेस 25 मई से पूरे देश में ‘जय हिंद सभा’ का आयोजन करेगी, जिसमें पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा और सरकार से जवाब मांगा जाएगा।

इस सबके बीच कोलकाता में ड्रोन अलर्ट ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है। सोमवार रात शहर के कई इलाकों में सात संदिग्ध ड्रोन देखे गए। ये ड्रोन सबसे पहले महेशतला और बेहाला की तरफ देखे गए और फिर सेना के ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर फोर्ट विलियम के पास मंडराते पाए गए। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इन ड्रोन की जांच में जुट गई हैं, जिनके पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है।

वहीं ऑपरेशन सिंदूर के तहत अखनूर सेक्टर में भी LoC पर भारत ने अपने T-72 टैंकों और BMP-2 बख्तरबंद गाड़ियों को तैनात कर दिया है। यह टैंक 125 मिमी की तोपों और 4,000 मीटर तक की मिसाइल मारक क्षमता से लैस हैं और किसी भी घुसपैठ या युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply