जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भिंड जिले के उमरी थाना क्षेत्र के फुले का पुरा गांव में एक नवविवाहिता की दर्दनाक हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। चार महीने पहले ही ब्याह कर इस घर में आई गोल्डी की बेरहमी से हत्या उसके ही पति ने कर दी। पुलिस जांच में जो वजह सामने आई, वह और भी चौंकाने वाली है। आरोपी पति जबरसिंह अश्लील वीडियो देखने और वैसी ही रिकॉर्डिंग करने का आदी था। वह अपनी पत्नी पर भी दबाव डालता था कि वह उसके साथ उसी तरह के वीडियो बनाए। जब गोल्डी ने इसका विरोध किया, तो नशे में चूर पति ने पहले तो धारदार चाकू से हमला किया और फिर उसकी गर्दन पर पैर रखकर दबा दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
दरअसल, 25-26 जून की रात जबरसिंह शराब पीकर घर लौटा। रात के समय उसने पत्नी गोल्डी के साथ अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। जब गोल्डी की नजर मोबाइल पर पड़ी, तो उसने विरोध किया। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में जबरसिंह ने पहले उस पर चाकू से वार किया और फिर उसके गले पर पैर रखकर तब तक दबाता रहा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। हत्या के बाद आरोपी के पिता भारत सिंह ने गोल्डी के मायके वालों को फोन कर कहा- “जल्दी आ जाओ, जरूरी बात है।” जब मायके वाले पहुंचे, तो देखा गोल्डी मृत अवस्था में पड़ी थी, कपड़े अस्त-व्यस्त थे, कमरे में खून फैला हुआ था और घर के लोग मौके से गायब थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब जबरसिंह का मोबाइल खंगाला, तो उसमें आपत्तिजनक वीडियो और ब्राउजर हिस्ट्री से हत्या की असली वजह सामने आई। आरोपी पोर्न साइट्स, सेक्स बढ़ाने की दवाओं और कॉल डिलीट करने के तरीके इंटरनेट पर सर्च करता था। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी पत्नी पर शक करता था और इसी वजह से उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे। घटना की रात भी उसने शराब के नशे में गोल्डी को मना करने के बाद मार डाला।
हत्या के बाद आरोपी जबरसिंह नशे में बेसुध पड़ा रहा, लेकिन जैसे ही नशा उतरा, वह अपनी पत्नी को याद कर फूट-फूटकर रोने लगा। हालांकि बार-बार अपने बयान बदलता रहा और खुद को सही साबित करने की नाकाम कोशिश करता रहा। पुलिस ने घटनास्थल से वह धारदार चाकू भी बरामद किया, जिस पर खून के निशान थे।
23 वर्षीय गोल्डी की शादी 10 फरवरी 2025 को जबरसिंह से हुई थी। रिश्ता महज एक महीने में तय हुआ था। लड़की वालों ने सोचा कि लड़का दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है, इसलिए अच्छा घर होगा। शादी में नौ लाख रुपए नकद, सोने की अंगूठी समेत कई चीजें दी गई थीं। लेकिन शादी के बाद गोल्डी को लगातार प्रताड़ना सहनी पड़ी। मृतिका की भाभी काजल का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार गोल्डी ने फोन पर मायके में भी अपनी परेशानी बताई थी।
गोल्डी के भाई जितेंद्र ने रोते हुए कहा- “हमने रिश्तेदारों के माध्यम से रिश्ता तय किया था। सोचा था लड़की खुश रहेगी। पर कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है।”