Breaking News: विजयपुर सीट पर भाजपा को बड़ा झटका, 7 हजार से ज्यादा वोट से जीते कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा

You are currently viewing Breaking News: विजयपुर सीट पर भाजपा को बड़ा झटका, 7 हजार से ज्यादा वोट से जीते कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। प्रदेश सरकार में वन मंत्री और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7 हजार से ज्यादा वोटों से पराजित किया। मतगणना शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में पूरी हुई।

बता दें, श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में बेहद रोमांचक उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआत में कांग्रेस ने बढ़त बनाई, लेकिन भाजपा ने लंबे समय तक अपनी पकड़ बनाए रखी। अंततः कांग्रेस ने निर्णायक बढ़त लेते हुए सीट अपने नाम कर ली। बता दें, विजयपुर में 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी और यहां चार गांव में हिंसा भी हुई थी। वहीं, हार के बाद भाजपा ने निर्वाचन अधिकारियों से दोबारा काउंटिंग कराने की मांग की है। उनका दावा है कि काउंटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है। इस संबंध में भाजपा ने आवेदन भी सौंपा है।

श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा के कद्दावर नेता और वन मंत्री रामनिवास रावत को मात देकर सियासी हलचल मचा दी। यह जीत कांग्रेस के लिए खास इसलिए भी है, क्योंकि रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। बता दें, विजयपुर को कांग्रेस का गढ़ समझा जाता है। पूर्व विधायक रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के चलते यहां उपचुनाव हो रहे हैं, और बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि जब लोकसभा चुनाव के वक्त रामनिवास रावत ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा जॉइन किया, उसी समय मुकेश मल्होत्रा ने कांग्रेस में एंट्री ली थी। पिछले चुनाव में उन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार बनकर 44 हजार वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। इस बार कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया और वे जीत गए। मुकेश सहरिया समुदाय से हैं, जो विजयपुर में काफी संख्या में हैं।

Leave a Reply