BREAKING: मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी, बेटियों ने मारी बाजी: CM मोहन यादव की बड़ी घोषणा – असफल छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका !

You are currently viewing BREAKING: मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी, बेटियों ने मारी बाजी: CM मोहन यादव की बड़ी घोषणा – असफल छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका !

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद वेबसाइट mpbse.nic.in पर क्लिक कर रिजल्ट जारी किया। इस साल करीब 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, जो कि फरवरी-मार्च के बीच संपन्न हुई थीं। 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक चली थी।

इस बार के रिजल्ट में सबसे बड़ी और दिल को छू लेने वाली बात ये रही कि बेटियों ने हर वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया। 10वीं क्लास में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने इतिहास रचते हुए 500 में से पूरे 500 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया। वहीं, रीवा के आयुष द्विवेदी 499 अंकों के साथ सेकंड और जबलपुर की शैजाह फातिमा 498 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

कुल मिलाकर 9 लाख 53 हजार छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 76.22% छात्र सफल हुए हैं। वहीं, 12वीं कक्षा में 7 लाख 6 हजार परीक्षार्थियों में से 74.48% पास हुए हैं।

12वीं साइंस स्ट्रीम में सतना की प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। कॉमर्स में रतलाम की मुस्कान जायसवाल ने 484 अंक हासिल कर 96.8% के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया। कृषि वर्ग में निवाड़ी के अक्षय खरे ने 480 अंक हासिल कर चौथा स्थान पाया। जीवविज्ञान संकाय में दमोह की गार्गी अग्रवाल पहले स्थान पर रहीं, जिन्होंने अपने माता-पिता और शिक्षकों को सफलता का श्रेय देते हुए छात्रों को “मोबाइल से दूरी बनाएं” की सीख दी। वहीं, कैटेगरी वाइज टॉपर्स में ह्यूमैनिटीज में अंकुर यादव, मैथ्स-साइंस में प्रियल द्विवेदी, कॉमर्स में रिमझिम करोठिया, एग्रीकल्चर में हरिओम साहू और बायोलॉजी में गार्गी अग्रवाल ने टॉप किया है।

इसी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रिजल्ट घोषणा के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जो छात्र इस परीक्षा में असफल हुए हैं, वे खुद को फेल न मानें। उन्हें 17 जून से दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा। यह पहल नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत की गई है और मध्यप्रदेश इस व्यवस्था को अपनाने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है।MPBSE की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने भी छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि असफल छात्रों को सुधार का मौका देकर भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है।

बता दें, एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है, उन्हें 500 में से सभी अंक मिले हैं। सीएम मोहन यादव ने छात्रों को बधाई दी। दूसरे स्थान पर आयुष द्विवेदी मऊगंज हैं, जिन्होंने 499 अंक प्राप्त किए। शैहाद फातिमा (जबलपुर) ने 498 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। चौथे स्थान पर मानसी साहू (सीधी), सुहानी प्रजापति (उज्जैन), शिवांश पांडे (सतना) और अंजलि शर्मा (रीवा) ने 497 अंक के साथ अपनी जगह बनाई। वहीं, पांचवे स्थान पर सुम्बुल खान (सागर) ने 496 अंक के साथ अपनी जगह बनाई।

Leave a Reply