अखिलेश यादव के गृह प्रवेश में सुरक्षा में सेंध: युवक बैरिकेड फांदकर मंच तक पहुंचा, पुलिस पूछताछ में जुटी!

You are currently viewing अखिलेश यादव के गृह प्रवेश में सुरक्षा में सेंध: युवक बैरिकेड फांदकर मंच तक पहुंचा, पुलिस पूछताछ में जुटी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में उस वक्त बड़ी चूक देखने को मिली, जब वे अपने नये घर के गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे। अखिलेश यादव गृह प्रवेश की पूजा पूरी करने के बाद मंच पर बैठे थे, तभी भीड़ में से एक युवक अचानक बैरिकेडिंग फांदते हुए मंच की तरफ दौड़ पड़ा। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह धक्का-मुक्की करता हुआ मंच के करीब तक पहुंच गया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे घेर लिया तो वह वहीं जमीन पर लेट गया और हाथ जोड़कर जोर-जोर से नारेबाजी करने लगा। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उसे वहां से हटाया और फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह कौन है और किस मकसद से मंच तक पहुंचा।

दरअसल, अखिलेश यादव ने आजमगढ़ के अनवरगंज इलाके में 72 बिस्वा में अपना नया घर बनवाया है। जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित इस घर में अखिलेश यादव का पर्सनल ऑफिस रूम, तीन निजी कमरे, सेक्रेटरी के लिए अलग ऑफिस और समर्थकों के लिए बड़ा सा हॉल बनाया गया है। अखिलेश यादव ने गुरुवार को यहां अकेले ही गृह प्रवेश की पूजा संपन्न की। इस कार्यक्रम में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। करीब 25 हजार से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे। भीड़ को देखते हुए आयोजकों ने घर के कैंपस में जर्मन हैंगर भी लगवाया था, ताकि लोग धूप से बच सकें और कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से चले।

मंच से सपा विधायक आलम बदी ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) हमेशा कहते थे कि उनका एक घर इटावा में है और दूसरा आजमगढ़ में। अखिलेश यादव ने आज आजमगढ़ में यह भव्य कार्यालय बनाकर नेताजी के उस सपने को पूरा कर दिया है। अब नेताजी का दूसरा घर भी आबाद हो गया है। यह बात सुनते ही वहां मौजूद हजारों समर्थकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

राजनीतिक नजरिये से भी अखिलेश यादव का आजमगढ़ में घर बनवाना बेहद अहम माना जा रहा है। अभी तक अखिलेश लखनऊ से मध्यांचल और सैफई से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों की निगरानी किया करते थे। ऐसे में पूर्वांचल का इलाका थोड़ा अछूता रह जाता था। अब आजमगढ़ में घर बनाकर अखिलेश पूर्वांचल की 117 विधानसभा सीटों पर सीधा फोकस करेंगे। इससे पार्टी संगठन को भी मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ेगा।

हालांकि जिस तरह से सुरक्षा घेरे को पार कर युवक मंच तक पहुंचा, उसने पुलिस की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर युवक की मंशा गलत होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। फिलहाल पुलिस युवक से गहन पूछताछ कर रही है कि वह किस वजह से अखिलेश यादव तक पहुंचना चाहता था और उसके पीछे कोई साजिश तो नहीं।

Leave a Reply