मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप: वॉशरूम में मिला था धमकी भरा नोट, मुंबई एयरपोर्ट पर करवाई इमरजेंसी लैंडिंग; NSG और बम स्क्वॉड तैनात

You are currently viewing मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप: वॉशरूम में मिला था धमकी भरा नोट, मुंबई एयरपोर्ट पर करवाई इमरजेंसी लैंडिंग; NSG और बम स्क्वॉड तैनात

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भर चुकी एअर इंडिया की फ्लाइट AI-119 अचानक आतंक और दहशत के बादलों में घिर गई जब फ्लाइट के वॉशरूम में एक संदिग्ध नोट मिला, जिसमें लिखा था—“विमान में बम है, इसे उड़ा दिया जाएगा!” यह संदेश मिलते ही क्रू मेंबर्स और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई

सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पायलट ने तुरंत विमान को वापस मुंबई ले जाने का फैसला लिया। 322 यात्रियों और 19 क्रू मेंबर्स की जान खतरे में थी, और हर पल भारी तनाव से भरा हुआ था। फ्लाइट, जिसने रात 1:43 बजे न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी थी, 10:25 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराई गई। लेकिन तब तक पूरे विमान में डर और सस्पेंस का माहौल बन चुका था।

यात्रियों में दहशत, मुंबई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

जैसे ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई, सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। एयरपोर्ट पर NSG कमांडो और बम स्क्वॉड तैनात कर दिया गया। यात्रियों को बाहर निकालकर विमान की गहन जांच शुरू की गई, लेकिन अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई। फिर भी, सुरक्षा अधिकारियों ने इसे हल्के में न लेते हुए, हर कोने की बारीकी से तलाशी ली

यात्रियों को होटल में ठहराया गया, फ्लाइट सुबह 5 बजे उड़ेगी

एअर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, उन्हें होटल में ठहराने, भोजन और हर जरूरी सुविधा देने की व्यवस्था की। एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा—
“हम अपनी टीम के साथ जमीन पर लगातार काम कर रहे हैं ताकि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो। हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता यात्रियों और क्रू की सुरक्षा है।” फ्लाइट को 11 मार्च सुबह 5 बजे के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया है, लेकिन इस पूरी घटना ने यात्रियों की धड़कनें तेज कर दी हैं

शॉकिंग बात यह है कि सोमवार (14 अक्टूबर) को मुंबई एयरपोर्ट से उड़ने वाली तीन फ्लाइट्स को बम की धमकी दी गई थी। इनमें से एक न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की AI-119 थी, जिसे मुंबई वापस लाया गया। दूसरी फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया और वह फिलहाल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ी है।

बता दें, इससे पहले एयर इंडिया की एक अन्य फ्लाइट AI126, जो शिकागो से दिल्ली जा रही थी, उसे भी 5 घंटे की उड़ान के बाद वापस शिकागो लौटना पड़ा। विमान के 12 में से 11 शौचालय काम करना बंद कर चुके थे, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा होने लगी। करीब 300 यात्रियों के लिए केवल एक बिजनेस क्लास शौचालय चालू था, जो व्यावहारिक रूप से उपयोग करना असंभव था। इस स्थिति को देखते हुए, विमान को ग्रीनलैंड के ऊपर से वापस मोड़ने का फैसला लिया गया और उसे शिकागो के ओ’हारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया।

Leave a Reply