पहलगाम में आतंक का काला दिन, 27 मासूमों की हत्या से दहला देश: बॉलीवुड का भी फूटा गुस्सा, शाहरुख से प्रियंका तक बोले – अब और नहीं; अमिताभ की चुप्पी पर मचा बवाल!

You are currently viewing पहलगाम में आतंक का काला दिन, 27 मासूमों की हत्या से दहला देश: बॉलीवुड का भी फूटा गुस्सा, शाहरुख से प्रियंका तक बोले – अब और नहीं; अमिताभ की चुप्पी पर मचा बवाल!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम की वादियों में मंगलवार दोपहर जो हुआ, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। दोपहर 2:45 बजे बैसरन घाटी में अचानक गोलियों की आवाज गूंजी और कुछ ही पलों में सन्नाटा पसरा – 27 बेगुनाह जानें चली गईं, जिनमें देश के अलग-अलग राज्यों के सैलानी शामिल थे। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, गुजरात, यहां तक कि नेपाल और UAE से आए पर्यटक भी इस आतंकी हमले का शिकार हो गए। 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन TRF (The Resistance Front) ने ली है। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में दो विदेशी और दो लोकल आतंकी शामिल थे, जिनमें से एक आतंकी ने नाम पूछकर UP के शुभम द्विवेदी को सिर में गोली मार दी। बताया जा रहा है कि हमले से पहले आतंकियों ने कई पर्यटकों से कलमा पढ़ने के लिए कहा, यह दिखाने के लिए कि उनका निशाना धर्म के आधार पर तय था – यह आतंक का सबसे शर्मनाक और अमानवीय चेहरा है।

इस घटना के बाद सिर्फ आम जनता नहीं, बल्कि बॉलीवुड भी इस जघन्य कृत्य के खिलाफ एकजुट दिखा। शाहरुख खान ने दुख और गुस्से से भरा संदेश देते हुए कहा, “इस अमानवीय हिंसा पर शब्दों का साथ छूट जाता है। हमें एकजुट होकर खड़े होना होगा।”
संजय दत्त ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग कर कहा, “अब हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाब देना होगा।”
प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, अजय देवगन, कमल हासन, जावेद अख्तर जैसे सितारों ने इस आतंकी हमले पर आक्रोश और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

हालांकि इस बीच अमिताभ बच्चन की एक पोस्ट विवादों में आ गई। उन्होंने देर रात सिर्फ ट्वीट का नंबर पोस्ट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि क्या वह चुप्पी साध रहे हैं?

यह हमला 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। फर्क बस इतना है कि इस बार आतंकियों ने जवानों को नहीं, पर्यटकों और आम नागरिकों को निशाना बनाया – जिनका इस संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं था।

Leave a Reply