बीजेपी सांसद ने लगाया राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप! शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल को जमकर सुनाई खरी-खरी, बोले – मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी

You are currently viewing बीजेपी सांसद ने लगाया राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप! शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल को जमकर सुनाई खरी-खरी, बोले – मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

राजनीतिक तनाव के बीच भा.ज.पा. सांसद प्रताप सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर गंभीर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया। यह विवाद उस वक्त हुआ जब बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सांसदों के बीच संसद परिसर में प्रदर्शन हो रहा था।

बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की, जिसके कारण बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए और उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें और अन्य विपक्षी नेताओं को संसद भवन में प्रवेश करने से रोका, और इसके बाद खुद धक्का-मुक्की की।

वहीं, अब इस मामले को लेकर बीजेपी में गुस्से का माहौल है। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को जमकर खरी-खरी सुनाते हुए इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “…प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीड़ा से भर गया है। संसद के इतिहास का ये काला दिन है। मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गईं। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता..अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे…ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति के इतिहास में देखा नहीं गया..उनके लिए एक पाठशाला में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है…हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं।”

Leave a Reply