Haryana News: मंत्री ने दिया मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini की 31 मार्च को होने वाली विजय संकल्प यात्रा रैली का निमंत्रण. Haryana की Saini सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बिशंभर वाल्मिकी ने कहा कि हरियाणा देश के टॉप 5 राज्यों में शामिल है. देश विकास के क्षेत्र में. BJP के पिछले साढ़े नौ साल के कार्यकाल में राज्य सरकार ने प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य किये हैं और प्रदेश के युवाओं को बिना किसी भेदभाव के योग्यता के आधार पर नौकरियां देने का काम किया है।
यह बात राज्य मंत्री बिशंबर वाल्मिकी ने बवानीखेड़ा में जनता को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर लोगों ने बिशंबर वाल्मिकी को मंत्री बनने के बाद विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर बधाई दी और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. वह 31 मार्च को बवानीखेड़ा में होने वाली मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini की रैली का निमंत्रण देने जमालपुर, बोहल, बवानीखेड़ा समेत जिले के आधा दर्जन गांवों में पहुंचे थे।
इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बिशंबर वाल्मिकी ने कहा कि 162 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर उनके विभाग में जो सवाल उठ रहे हैं, उसे लेकर वह किसी भी जिम्मेदार घोटालेबाज को नहीं बख्शेंगे. भले ही वह जिला स्तर या राज्य मुख्यालय स्तर का कोई वरिष्ठ अधिकारी ही क्यों न हो. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal के समय से प्रदेश की BJP सरकार द्वारा अपनाई गई जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 31 मार्च को मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini, पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal भिवानी जिले के बवानीखेड़ा में विजय संकल्प यात्रा रैली में पहुंचेंगे और जनता को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र हिसार लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में वह सभी BJP कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि क्षेत्र की जनता लोकसभा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला के पक्ष में वोट करें. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्यसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं को इन चुनावों की तैयारी में जुट जाना चाहिए.
मंत्री बिशम्बर वाल्मिकी ने कहा कि 1996 के 28 साल बाद बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र को दोबारा मंत्री पद मिला है। उस समय चौ. इसी विधानसभा क्षेत्र से जगन्नाथ मंत्री बने थे. इसके बाद उन्हें ये मंत्री पद मिला. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बवानीखेड़ा को दिया गया यह मंत्री पद जनता का है। अपने काम के दौरान वह वंचितों को न्याय दिलाने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचेंगे।