बर्थडे धमाका! ‘बागी 4’ से टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त लुक रिलीज, संजय दत्त होंगे विलेन; टाइगर बोले – इस बार कहानी अलग होगी!

You are currently viewing बर्थडे धमाका! ‘बागी 4’ से टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त लुक रिलीज, संजय दत्त होंगे विलेन; टाइगर बोले – इस बार कहानी अलग होगी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बॉलीवुड के यंग एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इस मौके पर उनके फैंस के लिए जबरदस्त सरप्राइज आया है। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी ‘बागी 4’ से उनका इंटेंस और धांसू लुक जारी कर दिया है।

नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्टर में टाइगर का आधा चेहरा, माथे से टपकता खून, और होंठों से जलती सिगरेट – ये लुक पहले कभी नहीं देखा गया! पोस्ट के कैप्शन में लिखा है – “जन्मदिन मुबारक हो टाइगर श्रॉफ! रॉनी वापस आ गया है, और इस बार कुछ बड़ा होने वाला है!”

टाइगर ने भी पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा –
“8 साल पहले जिस फ्रेंचाइजी ने मुझे पहचान दी, आज वही मुझे एक नई पहचान देने जा रही है। ये बागी थोड़ा अलग है, लेकिन उम्मीद है कि आप इसे पहले की तरह ही प्यार देंगे।”

बता दें, 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली ‘बागी 4’ में इस बार धमाकेदार तड़का लगेगा, क्योंकि मिस यूनिवर्स हरनाज संधू इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। साथ ही, संजय दत्त इस बार विलेन के किरदार में होंगे, यानी एक्शन और इमोशन दोनों का जबरदस्त कॉकटेल मिलेगा।

याद दिला दें कि 2016 में ‘बागी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था और इसके बाद ये फ्रेंचाइजी एक्शन मूवीज की गारंटी बन गई। अब ‘बागी 4’ के पोस्टर से ही इतना बज बन चुका है, तो सोचिए फिल्म कितनी जबरदस्त होगी।

Leave a Reply