बिरला ग्रुप बड़नगर में 3500 करोड़ रुपए की लागत से सीमेंट इकाई स्थापित करेगा, बिरला ग्रुप के एमडी बोले- बिरला ग्रुप का सर्वाधिक निवेश मध्यप्रदेश में ही है।

You are currently viewing बिरला ग्रुप बड़नगर में 3500 करोड़ रुपए की लागत से सीमेंट इकाई स्थापित करेगा, बिरला ग्रुप के एमडी बोले- बिरला ग्रुप का सर्वाधिक निवेश मध्यप्रदेश में ही है।

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

कोलकाता में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में बिरला ग्रुप के एमडी संदीप घोष ने बताया कि वे जल्द ही उज्जैन के बड़नगर में 3500 करोड़ रुपए की लागत से सीमेंट इकाई स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि एमपी बिरला ग्रुप का सर्वाधिक निवेश मध्यप्रदेश में ही है। साथ ही उन्होंने कोलकाता से भोपाल और जबलपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करने की भी आवश्यकता जताई।

समिट में एमपी बिरला ग्रुप के एमडी संदीप घोष ने कहा कि 70 साल पहले सतना में पहला सीमेंट प्लांट लगा था। सतना सीमेंट के नाम से बिरला सीमेंट जाना जाता था। इस दौरान एमपी का जो ट्रांसफार्मेशन हुआ है, वह देखने लायक है। चेंज विद कंटीन्यूटी के साथ हुए बदलाव का असर देखने को मिलता है। रीवा में व्हाइट टाइगर और यूनिवर्सल केबिल प्लांट के लिए प्रसिद्ध है। मैहर में भी सीमेंट प्लांट लगाया गया है। कोलकाता से भोपाल, जबलपुर की डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है, इसे शुरू करना चाहिए।

बता दें कि समिट के इंटरेक्टिव सेशन में एमपी सरकार को 19 हजार करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं।

Leave a Reply