भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. निर्वाचन आयोग की टीम ने बीते दिन पटना में चुनावी तैयारियों को लेकर जानकारी दी थी. वहीं दिल्ली में आज पीसी के दौरान सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बिहार चुनाव (Bihar Assem की तारीखों का ऐलान किया. बिहार में दो चरणों 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे.
बिहार में पहले चरण के तहत 121 सीटों पर मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान 11 नवंबर को होगा. वहीं चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
बिहार में SIR पर CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा, “SIR के बाद अंतिम मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है. नामांकन दाखिल करने की तिथि के बाद जारी होने वाली मतदाता सूची अंतिम होगी.”
राजनीतिक दलों की तरफ से इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराने की मांग उठाई जा रही थी. भाजपा और राजद दोनों दलों ने चुनाव आयोग से कहा था कि मतदान दो चरणों में ही कराए जाएं. बता दें कि 2020 में बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए थे.