Bigg Boss 19: सलमान खान ने बढ़ाया सस्पेंस, कहा – करते-करते ही समझ आएगा ये सीजन कितना अलग; पहली बार ‘लोकतंत्र’ थीम पर होगा शो!

You are currently viewing Bigg Boss 19: सलमान खान ने बढ़ाया सस्पेंस, कहा – करते-करते ही समझ आएगा ये सीजन कितना अलग; पहली बार ‘लोकतंत्र’ थीम पर होगा शो!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

टीवी का सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस अपने 19वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है। शो के ग्रैंड प्रीमियर में अब सिर्फ एक दिन बाकी है और दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है। धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ रही है, लेकिन शो के असली रंग-रूप को लेकर अभी भी रहस्य बरकरार है।

सलमान खान ने रखा सस्पेंस

शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस सीजन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा –
“मैं सोचता हूं कि यह सीजन काफी अलग होगा, शो करते-करते मुझे भी समझ में आएगा, जैसा कि हमारे दर्शकों को।”
हालांकि सलमान ने इस बार की थीम और खास ट्विस्ट से जुड़ी कोई भी डिटेल सामने नहीं रखी। उन्होंने साफ किया कि शो जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, दर्शकों को खुद पता चलेगा कि इसमें क्या नया और खास है।

इस बार की थीम – लोकतंत्र (Democracy)

बिग बॉस 19 की सबसे बड़ी खासियत इसका अनोखा कॉन्सेप्ट है। शो की थीम इस बार “डेमोक्रेसी यानी लोकतंत्र” रखी गई है। इस आधार पर बिग बॉस का पूरा घर डिजाइन किया गया है। यानी अब घर में फैसले केवल बिग बॉस नहीं लेंगे, बल्कि कंटेस्टेंट्स की “सरकार” चलेगी।

प्रोडक्शन टीम का दावा – पहले कभी नहीं देखे गए टास्क

बिग बॉस को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी बानी जे & एंडेमोल के सीओओ ऋषि नेगी ने हाल ही में बातचीत में बताया था कि इस बार की कास्टिंग और कॉन्सेप्ट दोनों ही बेहद यूनिक हैं।
उन्होंने कहा – “हमने कंटेस्टेंट्स की कास्टिंग में काफी सोच-समझकर काम किया है और सलमान खान ने भी इस टीम पर भरोसा जताया है। उन्हें इस बार शो में फ्रेशनेस दिखाई दे रही है।”

ऋषि नेगी ने यह भी खुलासा किया कि इस सीजन के हर टास्क का एक गहरा मतलब होगा, जिनके पीछे इमोशंस भी जुड़े होंगे। उनका कहना है – “मैं गारंटी देता हूं कि ऐसे टास्क आपने पिछले 18 सीजन में नहीं देखे होंगे।”

सलमान का नया अंदाज

हर सीजन की तरह इस बार भी सलमान खान का अंदाज दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार उनका दबंग स्टाइल और भी ज्यादा मजेदार तरीके से नजर आएगा। वो जब किसी कंटेस्टेंट की खिंचाई करेंगे, तो उसमें भी उनका अलग अंदाज देखने को मिलेगा, जिसे फैंस खूब पसंद करेंगे।

कब और कहां देख सकेंगे बिग बॉस 19?

बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त की रात 9 बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमाज/हॉटस्टार पर लाइव होगा। इसके बाद यह शो हर दिन कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे से प्रसारित किया जाएगा।

Leave a Reply