जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
IPL का रोमांच शुरू होने से पहले ही क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। मुंबई इंडियंस के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह और लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पीडस्टर मयंक यादव शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। दोनों फिलहाल बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिहैब से गुजर रहे हैं और पूरी तरह फिट नहीं हैं।
बुमराह की वापसी पर सस्पेंस, अप्रैल में दिख सकते हैं एक्शन में
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव है और उन्होंने गेंदबाजी भी शुरू कर दी है। लेकिन अभी भी संदेह बना हुआ है कि वह IPL के शुरुआती 3-4 मैच खेल पाएंगे या नहीं। मेडिकल टीम ने साफ किया है कि जब तक बुमराह बिना किसी दिक्कत के फुल स्पीड से गेंदबाजी नहीं करते, तब तक उन्हें IPL में खेलने की मंजूरी नहीं मिलेगी। मुंबई इंडियंस के फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी भी उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सतर्क है।
वहीं, पिछले IPL में अपनी तूफानी रफ्तार से तहलका मचाने वाले मयंक यादव की फिटनेस भी टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने अपनी 155.8 KMPH की रफ्तार वाली गेंद से सबको चौंका दिया था। उन्होंने सिर्फ 4 ओवर में 3 विकेट झटककर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी जीता था। मगर मांसपेशियों के खिंचाव ने उनकी गति पर ब्रेक लगा दिया। चोट के कारण वह केवल 3 घरेलू और इंटरनेशनल मैच खेल पाए हैं। ऐसे में उनकी IPL 2025 में वापसी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
बता दें, IPL के तुरंत बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और मेडिकल टीम उनकी फिटनेस पर नजर बनाए हुए हैं।
बता दें, IPL का हर सीजन हाई-वोल्टेज ड्रामा और एंटरटेनमेंट लेकर आता है, लेकिन इस बार बुमराह और मयंक की चोटों ने नया ट्विस्ट ला दिया है। फैंस की निगाहें अब इस पर टिकी हैं कि क्या ये दोनों स्टार गेंदबाज IPL के बीच में धमाकेदार वापसी कर पाएंगे या नहीं? क्या मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स अपने स्टार्स के बिना शुरुआती मैचों में संघर्ष करेंगे? जवाब जल्द ही मिलेगा, लेकिन इतना तय है कि IPL 2025 में रोमांच की कोई कमी नहीं होगी।