जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई। जहां एक ओर इस क्रूर हमले के लिए भारत ने पाकिस्तान को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है, वहीं दूसरी ओर इससे जुड़ी घटनाओं ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी बड़ा असर डाला है। पाकिस्तान के कुछ कलाकारों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इनमें प्रमुख रूप से पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और एक्ट्रेस हानिया आमिर शामिल हैं।
फवाद खान, जो जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म अबीर गुलाल के जरिए वापसी करने वाले थे, उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि “यह एक घिनौना अटैक है, जिसने दिल को झकझोर कर रख दिया है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस मुश्किल घड़ी में उनके लिए दुआ करते हैं।” वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि “हादसा कहीं भी हो हम सबके लिए हादसा ही है। मेरा दिल हाल ही में हुई घटना के पीड़ितों के साथ है। दर्द, शोक और इस आशा में हूं कि हम सब एक हैं। जब किसी मासूम की जिंदगी जाती है तो दर्द सिर्फ उसका नहीं हम सबका होता है। ये मायने नहीं रखता कि हम कहां से आते हैं, दर्द की कोई भाषा नहीं होती है। आशा है हम सब हमेशा इंसानियत को चुनें।”
हालांकि पाकिस्तानी कलाकारों की संवेदनाएं सोशल मीडिया पर आ रही हैं, लेकिन भारत ने इस आतंकी हमले को गंभीरता से लेते हुए अब पाकिस्तान के कलाकारों पर फिर से बैन लगा दिया है। FWICE (Federation of Western India Cine Employees) के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने बुधवार को एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर कहा कि “अब किसी भी भारतीय निर्माता, निर्देशक या कलाकार को पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर्स या टेक्नीशियंस के साथ कोई भी काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
इस स्टेटमेंट के बाद अब सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है फवाद खान की आगामी फिल्म अबीर गुलाल पर, जो 9 मई को रिलीज होने वाली थी। फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं। लेकिन FWICE के इस फैसले के बाद फिल्म की रिलीज पर खतरा मंडराने लगा है। फिल्म फेडरेशन ने साफ कर दिया है कि यह प्रतिबंध अबीर गुलाल पर भी लागू होगा, चाहे फिल्म बन चुकी हो या नहीं।
बता दे, यह पहली बार नहीं है जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर असर पड़ा हो। पहले भी 2016 के उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया गया था। फवाद खान जैसे कलाकार, जो भारत में खासे लोकप्रिय रहे हैं, एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गए हैं।