जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर! स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बैक इंजरी को लेकर शुक्रवार को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्कैन किया गया। अगले 24 घंटे में मेडिकल रिपोर्ट सामने आएगी, जो यह तय करेगी कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं!
बता दें, सिलेक्शन कमेटी को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी, जिसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड के मशहूर डॉक्टर रोवन स्काउटन से भी उनकी फिटनेस पर सलाह ली जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद से ही बुमराह संघर्ष कर रहे हैं, और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं, जहां उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें, बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज से भी आराम दिया गया था। भारतीय सिलेक्शन कमेटी ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया था, जिसमें बुमराह को भी शामिल किया गया था, लेकिन अब उनका खेलना संदेह में है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शेड्यूल: तगड़ा मुकाबला तय!
- 20 फरवरी: पहला मैच – 🇮🇳 भारत बनाम बांग्लादेश
- 23 फरवरी: दूसरा मैच – 🇮🇳 भारत बनाम पाकिस्तान
- 2 मार्च: तीसरा मैच – 🇮🇳 भारत बनाम न्यूजीलैंड
टीम इंडिया को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं। सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 9 मार्च को होगा।