मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी: घोषित हुई गर्मी, दशहरा, दिवाली और सर्दियों की छुट्टियां, 46 दिन लंबा समर ब्रेक!

You are currently viewing मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी: घोषित हुई गर्मी, दशहरा, दिवाली और सर्दियों की छुट्टियां, 46 दिन लंबा समर ब्रेक!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के चेहरे पर इस खबर ने मुस्कान ला दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है, और इस बार गर्मी की छुट्टियां पहले से कहीं ज्यादा लंबी और मजेदार होने वाली हैं। विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस साल गर्मी की छुट्टियां पूरे 46 दिनों की होंगी। ये छुट्टियां 1 मई से 15 जून 2025 तक रहेंगी। यानी बच्चों को मई और जून की चिलचिलाती धूप में घर पर रहकर आराम करने, घुमने-फिरने और दादी-नानी के घर की यादों में डूबने का भरपूर मौका मिलेगा।

शिक्षकों के लिए भी हैं अलग अवकाश

जहां बच्चों को 46 दिन की छुट्टी मिलेगी, वहीं शिक्षकों के लिए यह छुट्टी थोड़ी कम यानी 1 मई से 31 मई 2025 तक की होगी। 1 जून से शिक्षकों की स्कूल में उपस्थिति शुरू हो जाएगी ताकि वे नए सत्र की तैयारी समय पर कर सकें।

त्योहारों की भी छुट्टियों की झड़ी

सरकार ने सिर्फ गर्मी की छुट्टियां ही नहीं बल्कि दशहरा, दीपावली और सर्दियों की छुट्टियों की भी तारीखें पहले ही तय कर दी हैं। इस बार दशहरा अवकाश 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक रहेगा यानी पूरे 3 दिन का ब्रेक मिलेगा। वहीं दीपावली की छुट्टियां 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रहेंगी — यानी पूरे 6 दिन की रौनक, मिठाई, पटाखों और रिश्तेदारों के साथ बिताए जाने वाले पल। सर्दियों के मौसम में भी बच्चों को आराम करने का मौका मिलेगा। सरकार ने शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 तक घोषित किया है। यानी नए साल की शुरुआत भी बच्चों के लिए खास बनेगी।

सभी स्कूलों पर लागू होंगी ये छुट्टियां

ये छुट्टियां सिर्फ सरकारी स्कूलों तक सीमित नहीं रहेंगी। सरकार ने साफ किया है कि यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। इससे सभी बच्चों को बराबर छुट्टियों का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply