मध्य प्रदेश के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट की तारीख तय हो गई, मुख्यमंत्री डॉ. यादव 6 मई को करेंगे परिणाम घोषित

You are currently viewing मध्य प्रदेश के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट की तारीख तय हो गई, मुख्यमंत्री डॉ. यादव 6 मई को करेंगे परिणाम घोषित

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 मई 2025 को शाम 5 बजे अपने निवास समत्व भवन से इन बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणामों की औपचारिक घोषणा करेंगे। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी और विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) की मुख्य परीक्षाओं में इस बार कुल 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिनकी नजरें अब इस तारीख पर टिकी हुई हैं।

इस बार परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच आयोजित हुई थीं। हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक चलीं, जबकि हायर सेकेंडरी (12वीं) की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक संपन्न हुई थीं। अब छात्र-छात्राओं और उनके परिवारों में रिजल्ट को लेकर उत्साह और तनाव दोनों चरम पर हैं।

रिजल्ट को लेकर तकनीकी व्यवस्था भी पूरी तरह तैयार है। मण्डल ने छात्रों की सुविधा के लिए अनेक पोर्टल और मोबाइल एप्स पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। छात्र DigiLocker के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा, Google Play Store से MPBSE Mobile App या MP Mobile App डाउनलोड कर, ‘Know Your Result’ सेक्शन में जाकर छात्र अपना अनुक्रमांक और आवेदन क्रमांक डालकर रिजल्ट देख सकेंगे।

रिजल्ट जारी होते ही छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, और mpbse.mponline.gov.in पर भी अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक पहले से तैयार रखें, ताकि रिजल्ट देखने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Reply