लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी: CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, लाड़ली बहना योजना की राशि में इजाफा; अब 1250 की जगह मिलेंगे 3000 रुपये

You are currently viewing लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी: CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, लाड़ली बहना योजना की राशि में इजाफा; अब 1250 की जगह मिलेंगे 3000 रुपये

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं! मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। देवास में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इससे भी बड़ी बात यह रही कि उन्होंने मंच से ही यह वादा किया कि इस योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा।

सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा, “बहनों, अभी हम आपको 1250 रुपये दे रहे हैं, लेकिन चिंता मत करें, यह राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये कर दी जाएगी।” हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बढ़ी हुई राशि बहनों को कब से मिलना शुरू होगी, लेकिन इस घोषणा ने प्रदेश की लाखों महिलाओं के चेहरे पर खुशी जरूर ला दी है।

बता दें, मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बीजेपी की सबसे प्रभावशाली योजनाओं में से एक साबित हुई है। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब इस योजना की शुरुआत की थी, तब महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलते थे। बाद में इस राशि में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई। इस योजना से पार्टी को चुनावों में बह बड़ा फायदा हुआ था. मध्यप्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए लागू की गई यह योजना इतनी सफल हुई कि देश के कई अन्य राज्यों ने भी इसे अपनाना शुरू कर दिया है।  यही वजह है कि सरकार अब इस योजना को और मजबूत करने जा रही है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बढ़ी हुई राशि कब से लागू होगी? हालांकि, सरकार ने अभी कोई तय तारीख नहीं बताई है, लेकिन यदि यह योजना जल्द ही लागू होती है, तो यह मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगी।

Leave a Reply