मध्यप्रदेश के 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी सौगात: अब छात्रों को मिलेगा लैपटॉप, CM मोहन यादव करेंगे 224 करोड़ रुपये की राशि अंतरित; 21 फरवरी को भोपाल में होगा भव्य कार्यक्रम

You are currently viewing मध्यप्रदेश के 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी सौगात: अब छात्रों को मिलेगा लैपटॉप, CM मोहन यादव करेंगे 224 करोड़ रुपये की राशि अंतरित; 21 फरवरी को भोपाल में होगा भव्य कार्यक्रम

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हाँ जल्द ही इन विद्यार्थियों के खातों में बड़ी रकम आने वाली है । 

दरअसल, 21 फरवरी, शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के 89,710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से 224 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे। यह राशि माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा 2023-24 में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए दी जाएगी। हर मेधावी छात्र को ₹25,000 की सहायता राशि मिलेगी, जिससे वे अपनी पढ़ाई को और बेहतर बना सकें। यह राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्यक्ष रूप से बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की जटिलता न हो और छात्र बिना किसी परेशानी के अपने लैपटॉप खरीद सकें

बता दें, यह राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में प्रातः 10:30 बजे शुक्रवार 21 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह करेंगे।

टॉपर्स को मिलेगी स्कूटी – सरकार ने किया बड़ा ऐलान

पिछले दिनों सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के सभी पात्र मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी देने की घोषणा की थी। शासकीय विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को उनकी पसंद के अनुसार पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की जाएगी। हालांकि सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि टेंडर निकालकर स्कूटी देने की अफवाहें निराधार हैं। छात्रों को उनकी चयन के अनुसार पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटी ही मिलेगी।

बता दें, सरकार की यह योजना न केवल विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करेगी बल्कि डिजिटल इंडिया की दिशा में भी एक बड़ा कदम होगी। छात्र अब अपनी पढ़ाई को और उन्नत बनाने के लिए लैपटॉप का उपयोग कर सकेंगे। इस घोषणा से छात्रों और उनके अभिभावकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है जिससे अब हर मेधावी विद्यार्थी के सपने साकार होंगे । 

Leave a Reply