मप्र में मौसम का महा-बदलाव! एक तरफ लू, दूसरी ओर बारिश का अलर्ट: 26 अप्रैल से मौसम लेगा करवट, अभी 13 ज़िलों में लू का रेड अलर्ट!

You are currently viewing मप्र में मौसम का महा-बदलाव! एक तरफ लू, दूसरी ओर बारिश का अलर्ट: 26 अप्रैल से मौसम लेगा करवट, अभी 13 ज़िलों में लू का रेड अलर्ट!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश की धरती इन दिनों एक अद्भुत और असहनीय मौसमीय संग्राम की गवाही दे रही है। एक ओर सूर्य अपनी प्रचंड तपिश से धरती को झुलसाने पर आमादा है, वहीं दूसरी ओर आसमान में अचानक उमड़े बादलों ने चौंका दिया है। 26 अप्रैल से एक बड़ी मौसमी करवट आने वाली है, जो पूरे प्रदेश को हिला कर रख देगी। भारतीय मौसम विभाग की चेतावनी ने सबको चौकन्ना कर दिया है—पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन की जबरदस्त टक्कर से पूरे मप्र में अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। लेकिन ठहरिए… राहत की सांस लेने से पहले जान लीजिए कि ये बारिश गर्मी का अंत नहीं, बल्कि एक और बड़ी चुनौती की शुरुआत होगी।

प्रदेश के कई ज़िलों में भीषण लू के थपेड़े अब और खतरनाक हो चले हैं। गुरुवार को खजुराहो और नौगांव ने आग उगल दी, जहां पारा 44.4°C और 43.7°C तक पहुंच गया—जैसे आसमान से आग बरस रही हो। अब मौसम विभाग ने 13 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा—इन जिलों में लू की चपेट में आने का खतरा बहुत ज्यादा है। और सिर्फ छोटे शहर नहीं, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर जैसे बड़े महानगर भी अब 40 डिग्री के पार पहुंच चुके हैं।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अगले चार दिन तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज लू चलेगी, तो कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक भी हो सकती है। ऐसे में दिन के साथ अब रातें भी गर्म होने लगी हैं। न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच दर्ज हो रहा है, जो सामान्य से 3 से 4 डिग्री ज्यादा है।

राज्य के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी को छोड़कर बाकी सभी शहरों में पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा। ग्वालियर में 41.8, उज्जैन में 41.6, भोपाल में 41.2 और इंदौर व जबलपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, रतलाम, शिवपुरी, नरसिंहपुर, मंडला, सतना, दमोह, धार, गुना, शाजापुर, खंडवा, खरगोन, रायसेन और रीवा जैसे शहरों में भी पारा 42 से 44 डिग्री के बीच पहुंच चुका है।

अप्रैल का चौथा सप्ताह और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण होने वाला है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सिस्टम के कारण अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में तेज गर्म हवाओं का असर बना रहेगा। ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से कहीं अधिक है।

Leave a Reply